भारत को तैयार करेंगे नीदरलैंड के दो पूर्व दिग्गज

ड्रैगफ्लिकिंग और गोलकीपिंग की देंगे कोचिंग
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
अटलांटा (1996) और सिडनी ओलम्पिक (2000) का स्वर्ण जीतने वाले नीदरलैंड के दिग्गज ड्रैग फ्लिकर ब्राम लोमांस और गोलकीपिंग कोच डेनिस वान डि पोल भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 जनवरी से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय खिलाड़ियों को तैयारियां कराएंगे।
हॉकी इंडिया ने 33 खिलाड़ियों को तैयारियों के लिए बेंगलुरु बुलाया है, जहां 14 से 20 दिसंबर तक विशेष ड्रैग फ्लिकिंग और गोलकीपिंग शिविर लगाया जा रहा है। 27 दिसम्बर को भारतीय खिलाड़ी राउरकेला के लिए रवाना होंगे। 2019 में भी हॉकी इंडिया ने डेनिस वान डि पोल को बेंगलुरु गोलकीपिंग कोचिंग के लिए आमंत्रित किया था, जिसका काफी फायदा मिला था। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई कोच ग्राहम रीड का कहना है कि विश्व कप से पहले ड्रैगफ्लिकिंग और गोलकीपिंग का दिग्गजों की अगुवाई में शिविर काफी फायदेमंद रहेगा।
इससे हमारे ड्रैग फ्लिकर और गोलकीपरों को विश्व कप से पहले न सिर्फ नई धार मिलेगी बल्कि रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। शिविर के लिए गोलकीपर पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, जुगराज सिंह, अमित रोहिदास, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मंदीप सिंह, ललित उपाध्याय जैसे खिलाड़ियों को बुलाया गया है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स