मोरक्को 36 साल बाद विश्व कप के नॉकआउट में पहुंचा

कनाडा को 2-1 से हराकर ग्रुप में शीर्ष पर रहा
दोहा।
फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप एफ में मोरक्को ने कनाडा को 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मोरक्को की टीम ने नॉकआउट में अपना स्थान पक्का कर लिया है। वह 1986 के बाद पहली बार प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है। मोरक्को को आगे बढ़ने के लिए इस मैच में जीत या ड्रॉ की आवश्यकता थी। वह ग्रुप में तीन मैचों में सात अंकों के साथ शीर्ष पर रहा।
स्टार खिलाड़ी हाकिम जिएच और यूसुफ एन-नेसरी के गोल की बदौलत मोरक्को की टीम ने प्री-क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। उसने मैच में 2-1 से जीत हासिल की। मोरक्को की टीम 1986 के बाद पहली बार प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। वह छठी बार विश्व कप में खेल रही है। इससे पहले पांच में से एक बार ही वह नॉकआउट में पहुंच पाया था। 

रिलेटेड पोस्ट्स