ईरान ने वेल्स को 2-0 से हराया

फीफा विश्व कप
अल रेयान।
राउजबेह चेश्मी ने स्टॉपेज टाइम के 8वें मिनट में गोल करके ईरान को विश्व कप फुटबॉल में शुक्रवार को वेल्स पर 2-0 से जीत दिलाई। चेश्मी के शॉट को वेल्स के बैकअप गोलकीपर डैनी वार्ड डाइव लगाकर भी नहीं बचा सके। नियमित गोलकीपर वेन हेनेसी को 86वें मिनट में बाहर किये जाने पर डैनी गोलकीपिंग कर रहे थे। 
रामिन रजाइयां ने कुछ पल बाद ही दूसरा गोल दागा। वेल्स के लिये जेरेथ बेल का यह 110वां मैच था जो राष्ट्रीय टीम के लिये सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने। उधर लुसैल में ब्राजील ने सर्बिया के खिलाफ 2-0 की जीत के साथ अभियान शुरू किया लेकिन इस मुकाबले में उसके स्टार स्ट्राइकर नेमार चोटिल हो गये। ब्राजील के लिए ये दोनों गोल रिचर्लिसन ने किये। उन्होंने मैच के 62वें मिनट में विनीसियस जूनियर के बनाये मौके पर टीम का खाता खोला और इसके 11 मिनट के बाद शानदार एक्रोबेटिक किक लगाकर टीम की बढ़त को दोगुना किया। ब्राजील टीम के चिकित्सक रोड्रिगो लैसमर ने कहा कि नेमार के दाहिने टखने में मोच आ गई है। 
उन्होंने हालांकि इस बारे में कुछ नहीं बताया कि वह सोमवार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ टीम के अगले मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। नेमार 2014 विश्व कप में भी चोटिल हुए थे। ब्राजील में खेले गये इस विश्व कप में कोलंबिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में पीठ की चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हुए थे। अलतुमामा में खेले गये मैच में सेनेगल ने कतर को 3-1 से शिकस्त दी। इस तरह ग्रुप-ए की इस भिड़ंत के बाद उसने अंतिम 16 में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं। सेनेगल की तरफ से बी डिया, फैमारा और चेख डेन ने गोल किये। जबकि मेजबान कतर की ओर से एक मात्र गोल मोहम्मद मुंतरी ने किया। 

रिलेटेड पोस्ट्स