श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड में बनाया रिकॉर्ड
वनडे में लगातार चौथी बार 50 से अधिक का स्कोर
ऑकलैंड। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। ऑकलैंड में खेले जा रहे पहले मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 306 रन बनाए। कप्तान शिखर धवन ने 72 रन और शुभमन गिल ने 50 रन की पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े। हालांकि, भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। उन्होंने 76 गेंदों में 80 रन की पारी खेली। अपनी पारी में श्रेयस ने चार चौके और चार छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 105.26 का रहा। यह पारी खेलने के साथ ही श्रेयस ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।
यह उनकी न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे में लगातार चौथी 50 से अधिक रनों की पारी रही। ऐसा करने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। श्रेयस ने इससे पहले 107 गेंदों में 103 रन, 57 गेंदों में 52 रन, 63 गेंदों में 62 रन की पारी खेली थीं। यह तीनों पारियां उन्होंने 2020 में भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर खेली थीं। वहीं, न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली किसी टीम के बल्लेबाज ने दूसरी बार ऐसा किया है। श्रेयस से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने ऐसा किया था। श्रेयस ने अब रमीज राजा की बराबरी कर ली। रमीज ने भी न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे में चार बार 50 से अधिक रन की पारियां खेली थीं। श्रेयस के अलावा संजू सैमसन ने 38 गेंदों में 36 रन की पारी खेली वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 37 रन की नाबाद पारी खेली।