पुणे हाफ मैराथन की ब्रांड एम्बेसडर बनीं सुधा सिंह

27 नवम्बर को होगी पुणे हाफ मैराथन
खेलपथ संवाद
पुणे।
बजाज आलियांज पुणे हाफ मैराथन का तीसरा संस्करण 27 नवम्बर को होगा। पूर्व एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सुधा सिंह को इस प्रतियोगिता का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में दो बार ओलम्पिक खेलों में शामिल होने वाली सुधा ने अपने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में पद्मश्री पुरस्कार भी जीता है। उन्होंने भारत के लिए कई पदक जीते हैं।
कोरोना की वजह से यह इवेंट पिछले साल नहीं हो सका था। दो साल बाद आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में हाफ मैराथन श्रेणी में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले पुरुष और महिलाओं को 10 लाख रुपये ईनाम के रूप में दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए एपीजी रनिंग और फिटपेज के सीईओ विकास सिंह ने कहा, “बीएपीएचएम के लिए इस साल अपने ब्रांड एम्बेसडर के रूप में भारत की सबसे बड़ी धावकों में से एक सुधा सिंह का होना वास्तव में एक सम्मान की बात है। बीएपीएचएम एक समान अवसर की दौड़ है और हमें यकीन है कि सुधा की भागीदारी कई और महिलाओं को आगे आने और करियर के रूप में इसे चुनने के लिए प्रेरित करेगी। इससे भी बेहतर होगा अगर वह करियर बीएपीएचएम में शुरू होता है।”
सुधा घरेलू स्तर पर मैराथन में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं और हाल ही में महिलाओं की श्रेणी में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 37वीं अखिल भारतीय इंदिरा गांधी मैराथन में विजेता की पुरस्कार राशि जीती है। इस साल, बीएपीएचएम ने लगभग 28 लाख रुपये की पुरस्कार राशि की भी घोषणा की है। यह राशि दूसरे संस्करण में 21 लाख थी, जिसमें सात लाख का इजाफा किया गया है। बीएपीएचएम भारतीय धावकों को बढ़ावा देता है और इसलिए सभी पुरस्कार केवल भारतीय नागरिकों के लिए आरक्षित हैं। इसमें मुख्य रूप से चार श्रेणियां हैं, जिनमें हाफ मैराथन (21.1 किलोमीटर), 10 किलोमीटर दौड़, 5 किलोमीटर दौड़ और 3 किलोमीटर (पारिवारिक और मजेदार) दौड़ शामिल हैं। इस महीने की शुरुआत से ही बीएपीएचएम के लिए पंजीकरण जारी हैं और अब तक 13,000 से अधिक धावकों ने भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है।

रिलेटेड पोस्ट्स