लियोनल मेसी महान इंसानः क्रिस्टियानो रोनाल्डो

संन्यास को लेकर कही बड़ी बात
खेलपथ संवाद
दोहा।
दुनिया के सर्वकालिक महान फुटबॉल खिलाड़ियों में एक पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो कतर में होने वाले विश्व कप से पहले चर्चा में हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड और कोच एरिक टेन हैग पर भी आरोप लगाए। उनका कहना है कि क्लब में उनके साथ धोखा हुआ है। रोनाल्डो ने उसी इंटरव्यू में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी की जमकर तारीफ की है।
रोनाल्डो और मेसी 15 साल से अधिक समय से एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। दोनों के बीच फुटबॉल मैदान पर होने वाली भिड़ंत को लोग काफी पसंद करते हैं। लम्बे समय तक मेसी स्पेन के क्लब बार्सिलोना और रोनाल्डो रियल मैड्रिड के लिए खेले हैं। उस दौरान दोनों कई बार आमने-सामने हुए। अब मेसी फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन और रोनाल्डो इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेल रहे हैं।
रोनाल्डो ने ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मोर्गन को दिए इंटरव्यू में मेसी से जुड़े सवाल पर कहा, ''मेसी के शानदार खिलाड़ी हैं। जादू हैं। हमने 16 साल तक एक ही समय में फुटबॉल खेला है। इतने लंबे समय की कल्पना कीजिए। मेरा उनके साथ रिश्ता बहुत अच्छा है। मैं उनका दोस्त नहीं हूं, मतलब उस तरह का दोस्त नहीं जो आपके घर आता हो या आपसे फोन पर बात करता हो।''
मैं मेसी का सम्मान करता हूं: रोनाल्डो
रोनाल्डो ने आगे कहा, ''हम इस तरह के दोस्त नहीं हैं, लेकिन एक ही टीम के साथी जैसे हैं। वह एक ऐसे आदमी हैं जिनका मैं वास्तव में सम्मान करता हूं। वह भी हमेशा मेरे बारे में अच्छा बोलते हैं। यहां तक कि उनकी पत्नी या मेरी पत्नी के बीच भी सम्मान की भावना है। दोनों अर्जेंटीना की रहने वाली हैं। मैं मेसी के बारे में क्या कहना चाहूंगा? वह एक महान इंसान हैं जो फुटबॉल के लिए महान चीजें कर रहे हैं।''
अपने संन्यास की योजनाओं को लेकर रोनाल्डो ने कहा कि वह 40 साल की उम्र तक खेलन रहने वाले हैं। रोनाल्डो ने कहा, ''मैं दो साल और खेलना चाहता हूं या तीन साल भी।अधिकतम दो या तीन साल। मैं 40 साल की उम्र में संन्यास लेना चाहता हूं। मुझे लगता है कि 40 एक अच्छी उम्र होगी, लेकिन मुझे भविष्य के बारे में नहीं पता। कभी-कभी आप अपने जीवन के लिए एक योजना बनाते हैं और जैसा कि मैंने कई बार कहा है कि जीवन गतिशील है और आप कभी नहीं जानते कि क्या होने वाला है।"

रिलेटेड पोस्ट्स