प्रोफेशनल गोल्फर्स की जीत के पीछे होते हैं कैडी

कठिन पलों में उनकी सलाह पर लगता है शॉट
खेलपथ संवाद
चंडीगढ़।
हाथ में बड़ी सी गोल्फ किट उठाकर गोल्फ कोर्स पर गोल्फर्स के पीछे चलने वालों को आम नागरिक एक दिहाड़ी करने वाला ही समझता है, लेकिन यह किट उठाने वाले प्रोफेशनल गोल्फर्स के लिए दूरदर्शी व्यक्ति से कम नहीं होते। टूर्नामेंट के दौरान कई अहम जगहों पर कैडी की सलाह के बिना गोल्फर्स शॉट लगाने का जोखिम नहीं उठाते। 
गोल्फर्स भी इनके लम्बे तजुर्बे को देखते हुए देश ही नहीं विदेशों में होने वाले राष्ट्रीय और इंटरनेशनल गोल्फ चैम्पियनशिप में अपने साथ कैडी के तौर लेकर जाते हैं। पिछले हफ्ते चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में जीव मिल्खा सिंह इनविटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट खेला गया था। इसमें देश के बेहतरीन प्रोफेशनल गोल्फर्स ने हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट के विजेता गगनजीत भुल्लर थे। इनके साथ चंडीगढ़ गोल्फ क्लब का कैडी सोनू था। वहीं उपविजेता रहे करणदीप कोचर की कैडी की भूमिका में महेश थे। 
गोल्फर की शंका को कैडी तजुर्बे से करते हैं दूर 
गोल्फर गगनजीत भुल्लर के कैडी पिछले नौ वर्षों से चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में कैडी का काम करते आ रहे हैं। पिछले चार साल से गगनजीत भुल्लर के साथ टूर्नामेंट में कैडी के तौर पर उतरते हैं। उन्होंने बताया कि वह पहले खुद भी गोल्फ खेलते थे। इसके चलते उन्हें इस खेल की बारीकियों की जानकारी है। सोनू ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान जब भी गोल्फर को किसी तरीके का शॉट खेलने में शंका रहती है तो उस शंका को अपने तजुर्बे से दूर करते हैं। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में गगनजीत भुल्लर को विजेता के तौर पर 22 लाख रुपये के करीब इनामी राशि मिली थी, जिसमें कुछ प्रतिशत कैडी का भी हिस्सा रहता है। इस टूर्नामेंट में उन्हें 1 लाख 60 हजार रुपये की राशि भुल्लर की ओर से दी गई। 
चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में पिछले 22 सालों से महेश कैडी का काम करते हैं। वह करणदीप कोचर के साथ चार साल से कैडी के तौर पर गोल्फ कोर्स पर उतरते हैं। जीव मिल्खा सिंह इनविटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट में एक दो होल मे दुविधा में दिखे करणदीप कोचर को कैडी महेश ने निपटाया था। उन्होंने कहा कि गोल्फर को शॉट लगाने से पहले एक अनुभवी कैडी पहले हवा के रुख, घास में गेंद कितनी तेजी से जाएगी और हॉल के पास किस तरीके के शॉट लगाना है जैसी अहम जानकारी देते हैं। इस टूर्नामेंट में उपविजेता रहे करणदीप कोच को 15 लाख की इनामी राशि मिली, जिसमें 1 लाख 20 हजार महेश को मिले।

रिलेटेड पोस्ट्स