मोरक्को के सामने बेहतर प्रदर्शन करेगी भारतीय टीम: कोच थोमास डेनर्वी

दोनों ही टीमें हार चुकी हैं अपना पहला मैच
भुवनेश्वर:
फीफा अंडर 17 महिला फुटबाल विश्वकप में मजबूत अमेरिकी टीम के खिलाफ अपना पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम 14 अक्टूबर को मोरक्को के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच में जीत हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। दूसरे मैच में भारतीय टीम के बेहतर प्रदर्शन करने और जीत हासिल करने की उम्मीद कोच थोमास डेनर्वी ने जतायी है।
भारतीय टीम के कोच ने कहा है कि अमेरिकी टीम के साथ भारतीय टीम की तुलना ठीक नहीं है। भारतीय टीम इससे और बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी। 14 अक्टूबर को मोरक्को के खिलाफ मैच में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि मोरक्को ने भी अपना पहला मैच ब्राजील से 1-0 गोल से हार गया है। मोरक्को के खिलाफ हम योजना के अनुसार खेलेंगे तो गोल कर पाएंगे। कम से कम प्वांइट तालिका में खाता खोलकर हम अभियान का अंत करेंगे।
भारतीय कोच ने कहा कि डिफेंस में हम पहले से ही बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। अमेरिका से इतने गोल कर दिए जाएंगे, यह आशा हमें नहीं थी। ढाई सप्ताह पहले हम स्वीडन के खिलाफ खेले थे और अच्छा प्रदर्शन किया था। स्वीडन गोल पोस्ट में हमने दो शॉट लगाए थे और हमने गोल के अ​वसर पैदा किए थे। हालांकि अमेरिका बहुत अच्छा खेला और उन्हें रोकने में हम सफल नहीं हो पाए। पहले मैच में खिलाड़ी परस्पर में पास नहीं दे पा रहे थे। अगले मैच में हम जरूर बेहतर खेलेंगे। गौरतलब है कि 14 अक्टूबर को पहला मैच 4:30 बजे ब्राजील-अमेरिका के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच रात 8 बजे भारत एवं मोरक्को के बीच खेला जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स