आज से शुरू हो रहा अंडर-17 महिला फीफा विश्व कप
भारत सहित 16 टीमें लेंगी हिस्सा
खेलपथ संवाद
भुवनेश्वर। फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप में मेजबान भारत मंगलवार को यहां 2008 की उप-विजेता और महिला फुटबाल में नम्बर एक अमेरिका के खिलाफ जब अपना अभियान शुरू करेगा तो उसकी कोशिश इस मजबूत टीम को कड़ी टक्कर देने की होगी। भारत ने मेजबान के रूप में 16 टीमों के इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है। भारत के अलावा मोरक्को और तंजानिया इस टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाली टीमों में हैं। भारतीय टीम ग्रुप ए में है, जहां अमेरिका और मोरक्को के अलावा ब्राजील है।
अस्तम ओरांव की कप्तानी वाली भारतीय टीम में ज्यादातर खिलाड़ी वे हैं, जिन्होंने अंडर-18 महिला सैफ चैंपियनशिप जीती थी। टूर्नामेंट की श्रेष्ठ स्कोरर रहीं लिंडाकॉम सेरतो पर इस बार भी आक्रमण का दारोमदार रहेगा। विंगर के रूप में अनीता और नीतू लिंडा होंगी। मिडफील्ड में शिल्की देवी पर जिम्मेदारी होगी। अमेरिका की टीम लगातार तीसरी और कुल 5वीं बार हिस्सा ले रही है।
03 स्थलों भुवनेश्वर, गोवा और नवी मुंबई में आयोजित होगा टूर्नामेंट
30 अक्तूबर को खेला जाएगा टूर्नामेंट का फाइनल, स्पेन की टीम गत विजेता है, जिसने 2018 में खिताब जीता था।
भारत लीग दौर में अपने तीनों मैच (11 अक्तूबर बनाम अमेरिका, 14 अक्तूबर बनाम मोरक्को और 17 अक्तूबर बनाम ब्राजील) भुवनेश्वर में खेलेगा।
शुभंकर इबा है जो एशियाई शेरनी है। टूर्नामेंट का नारा 'किक ऑफ द ड्रीम' है।
आज का कार्यक्रम
भारत बनाम अमेरिका: रात्रि 8 बजे से
मोरक्को बनाम ब्राजील: शाम 4.30 बजे से
चिली बनाम न्यूजीलैंड: शाम 4.30 बजे से
जर्मनी बनाम नाइजीरिया: रात्रि 8 बजे से
हम लोग बहुत खुश हैं कि हमारे खिलाफ अमेरिका जैसी मजबूत टीम है। मैच में हम पूरी शक्ति के साथ उतरेंगे। परिणाम के बजाय हमारा ध्यान अपना अच्छा प्रदर्शन करने पर है। - अस्तम ओरांव, भारतीय महिला अंडर-17 कप्तान
बहुत कड़ी रही हैं तैयारियां
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट से पहले इटली, नॉर्वे और स्पेन का दौरा किया है। हालांकि उसने यूरोप और दक्षिण अमेरिका की मजबूत टीमों के खिलाफ नहीं खेला है। मुख्य कोच डेनेर्बी ने कहा, ‘अमेरिका का पलड़ा भारी होगा लेकिन कागजों पर। फुटबाल 90 से 95 मिनट तक खेला जाता है और हम अमेरिका को हरा सकते हैं। हमने कड़ी तैयारी की है और हम इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’
खेल मंत्री की अपील को सोशल मीडिया पर समर्थन
अंडर-17 महिला फुटबाल विश्वकप को समर्थन देने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर ‘किक ऑफ द ड्रीम’ अभियान को आगे बढ़ाया। उन्होंने केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू, ओलंपिक स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा और अभिनेता अजय देवगन को टैग किया। रिजिजू ने खेल मंत्री का आभार जताया। उन्होंने पीवी सिंधू, मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह, अक्षय कुमार से अपील की। अक्षय, बिरेन सिंह ने भी अपना समर्थन दिया।