कैनो स्‍पोर्ट्स में मध्य प्रदेश का शानदार प्रदर्शन

चार स्‍वर्ण सहित जीते आठ पदक, मेडल  सूची में 10वें स्थान पर पहुंचा
खेलपथ संवाद
अहमदाबाद।
गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों में रविवार का दिन मध्य प्रदेश के लिए सोने पर सुहागा साबित हुआ। मध्‍य प्रदेश ने कैनो स्‍पोर्ट्स में आठ और एक पदक मलखम्ब में जीतकर पदक तालिका में 10में स्‍थान पर पहुंच गया। सोमवार को भी कैनो स्‍पोर्ट्स में मध्य प्रदेश से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
मध्‍य प्रदेश की कैनो स्‍पोर्ट्स टीम ने गुजरात में चल रहे राष्‍ट्रीय खेलों में उम्‍मीद पर खरी उतरी है। रविवार को कैनो स्‍पोर्ट्स में मध्य प्रदेश ने चार स्‍वर्ण, तीन रजत व एक कांस्‍य सहित कुल आठ पदक जीते। मध्य प्रदेश के लिए एक कांस्‍य पदक मलखम्ब में आलराउंड चैम्पियनशिप में चंद्रशेखर ने जीता। महिला मुक्‍केबाज अंजली शर्मा ने भी सेमीफाइनल में पहुंचकर एक पदक पक्‍का कर लिया है। अब तक मध्य प्रदेश ने 16 स्‍वर्ण, 16 रजत व 14 कांस्‍य पदक के साथ कुल 46 पदकों के साथ 10वें स्‍थान पर काबिज है।
अहमदाबाद की साबरमती नदी में मध्य प्रदेश के वाटर स्‍पोर्ट्स खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। कैनो सलालम महिला सी-1 इवेंट में जहान्‍वी श्रीवास्‍तव व पुरुष वर्ग सी-1 इवेंट में हितेश केवट ने हीटर्स और सेमीफाइनल में जारी शानदार प्रदर्शन को दोहराया और प्रदेश की झोली में स्‍वर्ण पदक डाला। वहीं कैनो सलालम के-1 महिला वर्ग में शिखा चौहान व पुरुष के-1 में विश्‍वजीत कुशवाह भी उम्‍मीद पर खरे उतरे और प्रदेश को स्‍वर्ण पदक दिलाए। 
इसके अलावा पुरुष वर्ग की 1000 मीटर रेस के के-1 इवेंट में नितिन वर्मा ने कांस्‍य पदक जीता। के-2 इवेंट में अक्षित बरोई व विशाल दांगी की जोड़ी ने रजत पदक जीता। सी-2 इवेंट में देवंद्र सेन व नीरज वर्मा की जोड़ी ने रजत पदक जीता। सी-1 में नीरज वर्मा ने मध्य प्रदेश के लिए एक और रजत पदक जीता। कैनो स्‍पोर्ट्स के यह सभी खिलाड़ी मध्य प्रदेश वाटर स्‍पोर्ट्स अकादमी के हैं। इन सभी ने भोपाल के छोटे तालाब में राष्‍ट्रीय खेलों को लेकर कई माह अभ्‍यास किया है।

रिलेटेड पोस्ट्स