अंडर-17 फीफा विश्व कप का आगाज मंगलवार से

कलिंगा स्टेडियम में होगा उद्घाटन समारोह
खेलपथ संवाद
भुवनेश्वर।
फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप मंगलवार से शुरू होगा। भारतीय टीम से ज्यादा अपेक्षा तो नहीं है लेकिन कोच थॉमस डेनेर्बी का मानना है कि हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। भारतीय टीम अपना पहला मैच नम्बर एक अमेरिका से खेलेगी। कोच ने कहा, हम परिणाम पर नहीं अपने प्रदर्शन पर ध्यान दे रहे हैं। हम संघर्ष के लिए तैयार हैं।
कलिंगा स्टेडियम फीफा का अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप कराने के लिए तैयार है। स्टेडियम में लगभग सभी सुविधाएं विश्वस्तरीय हैं। इस स्टेडियम में ग्रुप स्तर के पांच मैच होंगे, जिसमें ग्रुप ए के सभी मैच शामिल हैं। भारत ग्रुप ए में अमेरिका, मोरक्को और ब्राजील के साथ यहां मुकाबला करेगा। ग्रुप बी का नाइजीरिया और चिली का मैच भी यहीं होगा। विश्वकप का उद्घाटन समारोह भी इसी स्टेडियम में होगा। पहले दिन दो मैच खेले जाएंगे। करीब 12 हजार दर्शक बैठकर मैच देख सकेंगे। अगले वर्ष एफआईएच हॉकी विश्वकप भी कलिंगा स्टेडियम में होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स