अगले साल गोवा में होंगे 37वें राष्ट्रीय खेल

12 अक्टूबर को मिलेगा आईओए का झंडा
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय ओलम्पिक संघ ने शनिवार को बताया कि गोवा अगले साल अक्टूबर में राष्ट्रीय खेलों के 37वें संस्करण की मेजबानी करेगा। गोवा राज्य सरकार ने आईओए को राष्ट्रीय खेलों के अगले संस्करण की मेजबानी के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी के बारे में बता दिया है। 
आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने गोवा के खेल और युवा मामलों के सचिव अजीत रॉय को एक पत्र में लिखा "आईओए 2023 में गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए गोवा सरकार के पूरे दिल से समर्थन को देखकर प्रसन्न है, इसलिए गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए आईओए की स्वीकृति से अवगत कराया जा रहा है। गोवा प्रतिनिधिमंडल 12 अक्टूबर, 2022 को सूरत, गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में आईओए का झंडा ले सकता है।"
आईओए ने आगे बताया "37वें राष्ट्रीय खेलों की तारीख 19वें एशियाई खेलों की तारीखों को ध्यान में रखते हुए तय की जाएगी, जो 23 सितम्बर से आठ अक्टूबर, 2023 तक हांग्जो, चीन में आयोजित होंगे।" गोवा को 2008 में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का अधिकार मिला, लेकिन विभिन्न कारणों से राज्य उनकी मेजबानी करने में विफल रहा, जिससे आईओए को 36वें संस्करण को गुजरात में स्थानांतरित करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जो कम समय में इस आयोजन को आयोजित करने के लिए सहमत हो गया।
पिछले राष्ट्रीय खेल 2015 में केरल में आयोजित किए गए थे और गोवा को 36वें संस्करण की मेजबानी नवम्बर 2016 में करनी थी। 2018 और 2019 में देरी के बाद, गोवा में पर्याप्त बुनियादी ढांचा बनाने में असमर्थता के कारण, खेलों को 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। लेकिन कोविड-19 महामारी ने फिर से राष्ट्रीय खेलों को स्थगित करने के लिए मजबूर किया और गोवा सरकार ने इस साल दिसम्बर से पहले इस आयोजन की मेजबानी करने में असमर्थता व्यक्त की।

 

रिलेटेड पोस्ट्स