भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम वर्ल्ड चैम्पियनशिप से बाहर

मनिका समेत तीनों खिलाड़ी हारीं
चेंगदू।
विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम का अभियान बुधवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे से 0-3 से हार के साथ समाप्त हुआ। मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और दीया चितले की तिकड़ी राउंड ऑफ-16 में अपने-अपने सिंगल्स मुकाबले हार गईं।
मनिका बत्रा का फॉर्म पूरे टूर्नामेंट में खराब रहा है। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भी वह डिफेंडिंग चैंपियन थीं, लेकिन इस बार कोई पदक नहीं जीत पाई थीं। दुनिया की 22वें नंबर की चेन सू-यू के खिलाफ वह टिक नहीं सकीं और 0-3 से मुकाबला हार गईं। चेन ने मनिका को 11-7, 11-9, 11-3 से हरा दिया। मनिका के हारते ही टीम इंडिया 1-0 से पीछे हो गई। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में मिक्स्ड डबल्स की गोल्ड मेडलिस्ट श्रीजा दुनिया की 35वें नंबर की चिंग आई-चिंग को हरा नहीं सकीं और 1-3 (8-11, 11-5, 6-11, 9-11) से हार गईं। इस तरह टीम इंडिया 2-0 से पीछे हो गई।
दीया चितले ने कड़ा संघर्ष किया और भारत को टाई में अपनी पहली जीत दिलाने के करीब भी पहुंचीं, लेकिन लियू हिंग-यिन ने वापसी की 3-2 से मुकाबले अपने नाम किया। लियू ने चितले को 6-11, 11-9, 11-9, 8-11 7-11 से हरा दिया। भारतीय टीम को ग्रुप राउंड में जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए चेक गणराज्य और मिस्र को हराया था। भारतीय पुरुष टीम गुरुवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन से भिड़ेगी। जी साथियान, हरमीत देसाई, मानव ठक्कर की अगुआई में भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचना चाहेगी।

 

रिलेटेड पोस्ट्स