शटलर पीवी सिंधू ने किया गरबा

अंजू बॉबी जॉर्ज भी थिरकीं
जब नवरात्रि के दौरान अहमदाबाद में रहो, तब डांस करो
खेलपथ संवाद
अहमदाबाद।
राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पीवी सिंधू अहमदाबाद में हो रही 36वें राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा नहीं हैं। वह चोट से उबर रही हैं। हालांकि, भारत की यह दिग्गज खिलाड़ी गुरुवार (29 सितम्बर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनने के लिए गुजरात में थीं। उद्घाटन समारोह में भाग लेने के अलावा सिंधू ने नवरात्रि समारोह में भी भाग लिया।
सिंधू वहां गरबा करती हुई नजर आईं। उनके साथ पूर्व शटलर तृप्ती मुरगुंडे और पूर्व एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज भी दिखाई दीं। सिंधू से एक दिन पहले भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भी गरबा किया था। सिंधू ने एक वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- जब नवरात्रि के दौरान अहमदाबाद में रहो, तब डांस करो।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पीवी सिंधू का गरबा वाला वीडियो साझा किया। साई ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा- यह पीवी सिंधू के लिए गरबा की रात है। अहमदाबाद में नवरात्रि समारोहों के बीच सिंधू को गरबा करते हुए देखी गईं। उन्हें अंजू बॉबी जॉर्ज और तृप्ती मुरगुंडे का साथ मिला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 29 सितंबर को 36वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत की घोषणा की थी। खेलों का आयोजन 29 सितंबर से 10 अक्टूबर तक किया जाएगा। राष्ट्रीय खेलों के गान और शुभंकर के महत्व पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''राष्ट्रीय खेलों का गान जुड़ेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया है। 36वें राष्ट्रीय खेलों का आधिकारिक शुभंकर सावज है। यह गिर के शेरों से प्रेरित है। यह हमारे एथलीटों की ताकत, धैर्य और दृढ़ संकल्प का प्रतिनिधित्व करता है।"

रिलेटेड पोस्ट्स