कबड्डी के हर सत्र में निकला है नया सरताज

पहले अनूप कुमार फिर परदीप और अब पवन ने किया कमाल
ये हैं हर सीजन में सबसे ज्यादा प्वाइंट हासिल करने वाले रेडर
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन की शुरुआत 23 अक्टूबर से हो रही है। पहला मुकाबला यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज की टीम के बीच है। इस मुकाबले में परदीप नरवाल पर सभी की नजर रहेगी। परदीप प्रो कबड्डी के तीन सीजन में सबसे ज्यादा प्वाइंट हासिल करने वाले रेडर रह चुके हैं और सीजन भी उनसे कमाल के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि, पिछले तीन सीजन में पवन सेहरावत ने कमाल का खेल दिखाया और सबसे ज्यादा रेड प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। इस सीजन में भी सभी की नजरें पवन पर रहेंगी। यहां हम पीकेएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रेड प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं।
पहला सीजनः प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में अनूप कुमार सबसे ज्यादा रेड प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने कुल 155 रेड प्वाइंट हासिल किए थे। इस सीजन वह यू मुंबा की टीम के लिए खेले थे। पीकेएल के अलावा एशियन गेम्स में भी अनूप कुमार ने भारत के लिए शानदार खेल दिखाया।
दूसरा सीजनः पीकेएल के दूसरे सीजन में काशिलिंग अड़के ने अपना जलवा दिखाया था। इस ऑलराउंडर ने दबंग दिल्ली की तरफ से खेलते हुए कुल 114 रेड प्वाइंट हासिल किए थे।
तीसरा सीजनः प्रो कबड्डी लीग के तीसरे सीजन में देश को नया स्टार मिला था। परदीप नरवाल ने इस सीजन पटना पाइरेट्स की तरफ से खेलते हुए 116 रेड प्वाइंट हासिल किए थे। उनकी डुबकी की कला शानदार थी और उन्हें डुबकी किंग के नाम से जाना गया।
चौथा सीजनः पीकेएल के चौथे सीजन में राहुल चौधरी कमाल की फॉर्म में थे। वह परदीप की तरह एक रेड में विपक्षी टीम को खाली नहीं करते थे, लेकिन लगातार रेड करने की क्षमता और हर रेड में एक या दो प्वाइंट हासिल करने की काबीलियत के दम पर उन्होंने 146 रेड प्वाइंट हासिल किए और भारतीय कबड्डी में नए सुपरस्टार बने। उन्होंने यह सीजन तेलगू टाइटंस के लिए खेला।
पांचवां सीजनः पीकेएल के पांचवें सीजन में परदीप नरवाल ने दिखाया कि उनके अंदर किस स्तर की काबीलियत है। इस सीजन उन्होंने अकेले ही कई टीमों को मात दी। पटना पाइरेट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने कुल 369 रेट प्वाइंट हासिल किए और इतिहास रच दिया।
छठा सीजनः पीकेएल के छठे सीजन में भी सभी को परदीप नरवाल से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन पवन कुमार सेहरावत ने अपनी आंधी में सभी को उड़ा दिया। बेंगलुरू बुल्स के इस रेडर ने कुल 271 रेड प्वाइंट हासिल किए और सीजन में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले रेडर रहे।
सातवां सीजनः प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में फिर बेंगलुरू बुल्स के पवन कुमार सेहरावत ने अपना जलवा दिखाया और 346 रेड प्वाइंट हासिल किए। इस बार भी वह सीजन में सबसे ज्यादा प्वाइंट हासिल करने वाले रेडर थे। लगातार दूसरे सीजन में कमाल करने के बाद पवन ने यह साबित कर दिया की वह भारतीय कबड्डी के नए सुपरस्टार हैं।
आठवां सीजनः पीकेएल के आठवें सीजन में भी पवन ने बेंगलुरू बुल्स के लिए खेलते हुए 304 रेड प्वाइंट हासिल किए। वह लगातार तीसरे सीजन में सबसे ज्यादा रेड प्वाइंट हासिल करने वाले रेडर बने। इस सीजन भी उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इसके अलावा परदीप नरवाल से भी पुरानी लय में लौटने की उम्मीद होगी।

रिलेटेड पोस्ट्स