राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन को अहमदाबाद तैयार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे खेलों का शुभारम्भ
एक लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद
खेलपथ संवाद
अहमदाबाद।
अहमदाबाद राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन को तैयार हो चुका है। पूरे शहर को शानदार तरीके से सजाया गया है। उद्घाटन से एक दिन पहले वहां ड्रोन शो का आयोजन हुआ। इसकी तस्वीरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर की हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''अहमदाबाद में शानदार ड्रोन शो। शहर राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए तैयार है।''
36वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज गुरुवार को देश के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रंगारंग समारोह के जरिए करेंगे। इस दौरान पीएम खेलों में भाग लेने आ रहे देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 15 हजार खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और ऑफिशियल्स को संबोधित करेंगे।
गुजरात में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है। दरअसल ये खेल गोवा में होने थे और लगातार लटकते आ रहे थे, लेकिन गुजरात सरकार ने सिर्फ तीन माह के अंदर इन खेलों के आयोजन की हामी भर ली, जिसे अब मूर्तरूप दिया जा रहा है। ये खेल अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, राजकोट, भावनगर और वडोदरा में आयोजित होंगे। इन खेलों में 36 खेल स्पर्धाओं का आयोजन होगा। साइकिलिंग की इवेंट दिल्ली के आईजी वेलोड्रम में आयोजित होनी हैं। 
समारोह के दौरान एक लाख से भी अधिक लोगों के स्टेडियम में जुटने की उम्मीद है। स्टेडियम की क्षमता एक लाख से भी ज्यादा है। खेलों का मस्कट सावज (शेर) है। अंतिम बार राष्ट्रीय खेल 2015 में केरल में आयोजित हुए थे। पीएम उद्घाटन समारोह में 15000  के करीब खिलाड़ी, प्रशिक्षकों, ऑफिशियल्स को संबोधित करेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स