राष्ट्रमंडल खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान रवि दहिया बाहर
वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिपः नवीन कांस्य के लिए खेलेंगे
बेलग्रेड। बेलग्रेड में खेले जा रहे वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में शुक्रवार को भारत को बड़ा झटका लगा। ओलम्पिक सिल्वर मेडलिस्ट और कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान रवि दहिया 57 किलोग्राम वर्ग में प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वर्ल्ड नम्बर-2 दहिया को उज्बेकिस्तान के पहलवान गुलोमजोन अब्दुल्लाएव ने तकनीकी दक्षता के आधार पर 10-0 से हरा दिया।
रवि दहिया को बिना किसी मेडल के ही वापस लौटना पड़ेगा, क्योंकि उन्हें हराने वाले उज्बेक पहलवान को क्वार्टर फाइनल में अल्बेनिया के पहलवान जेलिमखान अबाकारोव ने हरा दिया। इस वजह से रवि रेपचेज राउंड भी नहीं खेल पाएंगे। रविया ने क्वालीफिकेशन राउंड में रोमानिया के राजवान मारियन कोवाक्स को तकनीकी दक्षता के आधार पर 10-0 से हराया था। वर्ल्ड नंबर-2 दहिया वर्ल्ड नंबर-30 अब्दुल्लाएव से पहले भी कई बार हार चुके हैं।
वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान नवीन ब्रॉन्ज मेडल मैच में किर्गिस्तान के अर्नाजार अकमातालिएव से भिड़ेंगे। रेपचेज में नवीन का सामना कजाखस्तान के सिर्बाज तलगत से हुआ। इस मैच को नवीन ने 11-3 से जीत लिया। इसके बाद अगले मैच में उज्बेकिस्तान के ल्यास बेकबुलातोव इंजरी की वजह से नहीं खेल सके। ऐसे में नवीन को वॉकओवर दिया गया और वह ब्रॉन्ज मेडल मैच में पहुंच गए।
इससे पहले महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बेलग्रेड में चल रहे वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया था। उनका यह वर्ल्ड चैम्पियनशिप में दूसरा पदक रहा। इससे पहले उन्होंने नूर सुल्तान वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2018 में भी कांस्य पदक ही जीता था। विनेश दो विश्व चैम्पियनशिप पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं। उन्होंने 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वीडन की जोना मालमग्रेन को 8-0 से हराकर कांस्य पदक जीता।