हरियाणा की नौ महिला पहलवान सर्बिया में दिखाएंगी दम

सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप के लिए चयन
खेलपथ संवाद
बहादुरगढ़।
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लखनऊ सेंटर में सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप के ट्रायल सम्पन्न हुए। इसमें हरियाणा से 9 और दिल्ली से 1 महिला खिलाड़ी का चयन हुआ। चैम्पियनशिप 10 से 17 सितम्बर के बीच सर्बिया में आयोजित की जाएगी। 
हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि यह चयन भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण की उपस्थिति में किया गया। चयन ट्रायल में हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव डॉ. राकेश सिंह कोच, मंदीप सेरा व डॉ. योगेश मेहता भी उपस्थित रहे। लखनऊ कुश्ती संघ के अध्यक्ष विनय सहाय का भी विशेष योगदान रहा। 
सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ उनमें 50 किलोग्राम में अंकुश, 53 किलोग्राम में विनेश फोगाट, 55 किलोग्राम में सुषमा शौकीन (दिल्ली), 57 किलोग्राम में सरिता मोर, 59 किलोग्राम में मानसी, 62 किलोग्राम में सोनू मलिक, 65 किलोग्राम में शेफाली, 68 किलोग्राम में निशा दहिया, 72 किलोग्राम में रितिका, 76 किलोग्राम में प्रियंका शामिल हैं। अयोध्या धाम के पीठाधीश व हनुमानगढ़ी के पीठाधीश ने सभी महिला खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर साई सेंटर लखनऊ के डायरेक्टर संजय सारस्वत भी मौजूद रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स