‘संघर्ष करने वालों की होती है हमेशा जीत’

बीडीएफआई 5वीं नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप शुरू
खेलपथ संवाद
सोनीपत।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने सोमवार को ऋषिकुल विद्यापीठ स्कूल में ऋषिकुल बॉक्सिंग क्लब व बीडीएफआई 5वीं नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया। स्कूल पहुंचने पर चेयरमैन एसके शर्मा और निदेशक धीरज शर्मा ने विधायक सुरेंद्र पंवार का स्वागत किया।
विधायक ने बीडीएफआई 5वीं नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप-2022 में विभिन्न स्थानों से सोनीपत पहुंचे खिलाड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज ऋषिकुल स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी परचम लहरा रहा है। खिलाड़ी हार-जीत की फिक्र न करते हुए निरंतर मेहनत करते रहें। संघर्ष करने वालों की हमेशा जीत होती है। खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुये विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि ऋषिकुल विद्यापीठ स्कूल में बॉक्सिंग क्लब खुलने से खेल जगत में नया अध्याय जुड़ेगा।
यहां से न जाने कितने होनहार खिलाड़ी देश व प्रदेश को मिलेंगे, जो विश्व पटल पर सोनीपत का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने स्कूल के चेयरमैन एसके शर्मा के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि उनके सान्निध्य में उन्हें भी पढ़ने का मौका मिला है। एसके शर्मा ने सोनीपत को एजूकेशन हब बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। इस दौरान प्राचार्या वंदना वत्स, उप प्राचार्य उमेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स