यूएस ओपन के एकल विजेता को मिलेंगे 20 करोड़ रुपये

साल के सभी ग्रैंडस्लैमों से ज्यादा ईनामी राशि
न्यूयॉर्क।
साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन की पुरस्कार राशि घोषित कर दी गई है। 29 अगस्त से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिए कुल पुरस्कार राशि छह करोड़ डॉलर (4.80 अरब रुपये) निर्धारित की गई है। एकल के विजेता को 26 लाख डॉलर (20 करोड़ रुपये) मिलेंगे।
यूएस टेनिस एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को बताया गया कि मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने पर महिला और पुरुष खिलाड़ी को 80 हजार डॉलर (63.93 लाख रुपये) मिलेंगे। दूसरे दौर में प्रवेश करने पर एक लाख 21 हजार डॉलर (96.69 लाख रुपये) मिलेंगे। यूएस ओपन में खिलाड़ियों को वर्ष के चारों ग्रैंडस्लैम से ज्यादा पुरस्कार राशि दी जाएगी। 
कोरोना महामारी से पहले 2019 में हुए यूएस ओपन के विजेता को 39 लाख डॉलर (31 करोड़ रुपये) मिले थे। वहीं, पहले दौर में हारने वाले को 58 हजार डॉलर और दूसरे दौर में हारने वाले को एक लाख डॉलर दिए गए थे।
इस वर्ष यूएस ओपन के उपविजेता को 13 लाख डॉलर (10.38 करोड़ रुपये) मिलेंगे। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने पर चार लाख 45 हजार डॉलर (3.55 करोड़ रुपये) और सेमीफाइनलिस्ट को सात लाख पांच हजार डॉलर (5.63 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। युगल विजेताओं को छह लाख 88 हजार डॉलर (5.49 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। पिछले पुरस्कार राशि 5.75 करोड़ डॉलर थी (4.51 अरब रुपये), जो इस वर्ष छह करोड़ डॉलर से अधिक हो गई है। वहीं, टूर्नामेंट क्वालिफाइंग की कुल पुरस्कार राशि 62.60 लाख डॉलर (50 करोड़ रुपये) है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स