शहबाज अहमद टीम इंडिया में शामिल

चोटिल वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम में मिला मौका
खेलपथ संवाद
मेवात।
हरियाणा के हरफनमौला क्रिकेटर शहबाज अहमद जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। उन्हें वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किया गया है। सुंदर इंजर्ड होने की वजह से इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। शहबाज का टीम इंडिया में सलेक्शन होना उसकी 10 साल की मेहनत, फैंस की दुआओं और अल्लाह की मेहरबानी का नतीजा है।
अहमद के मुताबिक- शहबाज इस समय कोलकाता में हैं। वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल से खेलते हैं और इस समय टीम कैंप का हिस्सा हैं। शहबाज के पिता ने कहा- एक वक्त मैं चाहता था कि शहबाज सिविल इंजीनियर बनें। इसी वजह से मेवात में स्कूलिंग खत्म होने के बाद उनका एडमिशन फरीदाबाद की मानव रचना इंटरनेशनल यूनविर्सिटी में कराया ताकि वो इंजीनियर बन सकें। तीन साल की डिग्री करने में शहबाज को 11 साल लग गए।
अहमद जान आगे कहते हैं- मुझे नहीं पता था कि फरीदाबाद में उसका मन इंजीनियरिंग की पढ़ाई में नहीं लग रहा था। वो क्रिकेट के लिए क्लास बंक कर रहे थे। मुझे इसकी जानकारी तब मिली, जब यूनिवर्सिटी की ओर से मैसेज आया कि शहबाज क्लास नहीं कर रहा है। अहमद के मुताबिक- इन हालातों में मैंने शहबाज से कहा कि वो पढ़ाई या क्रिकेट में से किसी एक को चुनें, लेकिन जो भी चुनें उस पर फोकस करे। तब शहबाज ने क्रिकेट को चुना और उसी पर फोकस करने की ठान ली। इसके बाद वे गुड़गांव की एक क्रिकेट एकेडमी जाने लगे। वहां कोच मंसूर अली ने उन्हें ट्रेनिंग दी। शहबाज अहमद कल यानी 17 अगस्त को टीम से जुड़ सकते हैं। भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला वनडे 18 अगस्त, दूसरा 20 और तीसरा 22 अगस्त को है।

रिलेटेड पोस्ट्स