खिलाड़ी बेटियों से गिफ्ट पाकर मुस्कराए प्रधानमंत्री मोदी

निकहत ने बॉक्सिंग ग्लव्स  तो हिमा दास ने दिया गमछा
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय एथलीटों ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। निकहत जरीन ने पीएम मोदी को अपने बॉक्सिंग ग्लव्स और स्प्रिंटर हिमा दास ने पारम्परिक असमिया गमछा भेंट किया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपने आवास पर आमंत्रित किया था। भारतीय एथलीटों ने बर्मिंघम में शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य सहित 61 पदक जीते थे।
निकहत ने ट्वीट किया और लिखा- माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर को सभी मुक्केबाजों द्वारा हस्ताक्षर किए गए बॉक्सिंग ग्लव्स उपहार स्वरूप देने के बाद सम्मानित महसूस कर रही हूं। इस अद्भुत अवसर के लिए धन्यवाद। मैंने अपने साथी एथलीट्स, जिन्होंने देश को गौरवान्वित किया है, उनके साथ एक शानदार दिन बिताया। वर्ल्ड चैम्पियन निकहत ने अपने पहले ही राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है। वहीं, स्प्रिंटर हिमा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आशीर्वाद प्राप्त करके खुश हूं। मेरा सौभाग्य है कि मैंने उन्हें पारम्परिक गमछा भेंट किया।
चैम्पियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सभी वेटलिफ्टर द्वारा साइन की गई जर्सी प्रधानमंत्री मोदी को भेंट की। चानू ने कहा- हमारे माननीय प्रधानमंत्री सर से मिलने और बातचीत करके गर्व महसूस कर रही हूं। आपके समर्थन और प्रोत्साहन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। जयहिंद। मीराबाई ने टोक्यो ओलम्पिक में ऐतिहासिक रजत पदक जीता था वहीं, बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में मीरा ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने ही भारत के लिए स्वर्ण का खाता खोला था।
इसके अलावा पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने भी भारतीय पहलवानों द्वारा साइन की गई जर्सी प्रधानमंत्री को भेंट की। विनेश और साक्षी ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था वहीं, ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया ने भी हॉकी खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षर की गई जर्सी पीएम को उपहार स्वरूप दी। 
प्रधानमंत्री ने शनिवार को भारतीय दल के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा था कि भारतीय खेलों का स्वर्णिम काल दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। उन्होंने एथलीट्स से कहा था कि जब आप बर्मिंघम में अपने शौर्य का प्रदर्शन कर रहे थे, तब यहां करोड़ों भारतीय पदक की आस लगाए आपको देख रहे थे। पीएम ने कहा कि तिरंगे की ताकत क्या होती है, ये हमने कुछ समय पहले ही यूक्रेन में देखा है। तिरंगा युद्धक्षेत्र से बाहर निकलने में भारतीयों का ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों के लोगों के लिए भी सुरक्षा कवच बन गया था। मुझे खुशी है कि खेलो इंडिया के मंच से निकले अनेक खिलाड़ियों ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में मेन्स डबल्स में स्वर्ण जीतने वाले शटलर चिराग शेट्टी ने ट्विटर पर लिखा- अपना कीमती समय देने और हमें अपने आवास पर आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद सर। आपके साथ बात करके हमेशा खुशी होती है। वहीं, बैडमिंटन के मेन्स सिंगल्स में स्वर्ण जीतने वाले लक्ष्य सेन ने भी पीएम द्वारा सम्मानित किए जाने पर आभार व्यक्त किया। लक्ष्य ने ट्वीट किया- सभी एथलीट्स के लिए एक महान दिन। हमारी कड़ी मेहनत की सराहना करने और प्रोत्साहन के शब्दों के लिए पीएम मोदी को बहुत बहुत धन्यवाद। हम सभी आपके समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं। अपने देश को गौरवान्वित करना जारी रखेंगे। जयहिंद!
महिला एकल वर्ग 3-5 में स्वर्ण पदक जीतने वाली स्टार भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने पीएम मोदी के साथ बातचीत को प्रेरक बताया। उन्होंने कहा- माननीय पीएम मोदी से एक बार फिर मिलना, उनसे बातचीत करना और आशीर्वाद लेना हमेशा की तरह प्प्रेरक था। हमारे प्रदर्शन और विस्तृत बातचीत में उनकी गहरी दिलचस्पी बहुत संतुष्टिदायक है।
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को एथलीट्स से कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार हमने चार नए खेलों में जीत का नया रास्ता बनाया है। लॉन बॉल से लेकर एथलेटिक्स तक, अभूतपूर्व प्रदर्शन रहा है। इस प्रदर्शन से देश में नए खेलों के प्रति युवाओं का रुझान बहुत बढ़ने वाला है। TOPS का भी पॉजिटिव प्रभाव देखने को मिल रहा है। नए टैलेंट की खोज और उनको पोडियम तक पहुंचाने के हमारे प्रयासों को हमें और तेज करना है।

रिलेटेड पोस्ट्स