शटलर आकर्षी की खेलभावना की प्रशंसा

पाक खिलाड़ी के चोटिल होने पर दी दिलासा
बर्मिंघम।
कौन कहता है कि भारत और पाकिस्तान हमेशा चिढ़े रहते हैं। भारत की राइजिंग स्टार आकर्षी कश्यप पाकिस्तान की नेशनल चैम्पियन महूर शहजाद को उनके चोटिल होने के बाद दिलासा देती देखी गई हैं। यह वाकया कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन गुरुवार को देखने को मिला जब विमेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 32 मुकाबले के दौरान पाक चैम्पियन चोटिल हो गई। चोटिल शहजाद के मैच के हटने के बाद आकर्षी ने उन्हें दिलासा दिलाई। पाकिस्तानी स्टार को एंकल में चोट आई थी।
जब शहजाद चोटिल होकर रिटायर हर्ट हुईं तब आकर्षी एक गेम जीत चुकी थीं और दूसरे में 1-7 की बढ़त पर थीं। एक समय आकर्षी पहले गेम पर 20-18 से पीछे चल रही थीं। फिर भारतीय स्टार ने लगातार 4 अंक लेकर जोरदार वापसी करते हुए गेम अपने नाम कर लिया। बता दें कि भारत-पाक हमेशा से चिर प्रतिद्वंद्वी रहे हैं। खेल का मैदान हो या राजनीति का मंच, लेकिन जब खेलभावना की बात आती है तो दोनों देशों के खिलाड़ियों ने आपस में खेलभावना दिखाई है। फिर चाहे वह शोएब अख्तर और सचिन तेंदुलकर की रायवलरी हो या फिर विराट-बाबर की। 
बीते दिनों पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की हौसलाअफाई की थी। उन्होंने लिखा था- 'ये समय भी गुजर जाएगा, हौसला रखें।' विमेंस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मैच के बाद टीम इंडिया की खिलाड़ी पाक कप्तान बिस्माह मारूफ की नन्ही बेटी के साथ मस्ती करती देखी गई थीं। सभी ने उनके साथ सेल्फी खिंचवाई थी और उसे खाना भी खिलाया था।

रिलेटेड पोस्ट्स