आज टोक्यो की हार का बदला लेने उतरेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

मेजबान को उसी के घर में हराने की चुनौती
बर्मिंघम।
भारतीय महिला हॉकी टीम राष्ट्रमंडल खेलों में घाना को 5-0 से और वेल्स को 3-1 से हराकर उत्साहित है। तीसरे मैच में टीम मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में मिली हार का बदला लेना होगा। भारतीय टीम ओलंपिक में कांस्य पदक के मुकाबले में इंग्लैंड से 3-4 से हार गई थी। पूल ए के मैच में कप्तान सविता पूनिया की टीम इंग्लैंड को हराकर टोक्यो की हार का बदला लेने के साथ ही नॉकआउट राउंड में जगह पक्की करना चाहेगी।
2018 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में भी भारतीय टीम कांस्य पदक के मुकाबले में इंग्लैंड से 0-6 से हार गई थी। इसलिए भारतीय टीम एक जीत के साथ इंग्लैंड से कई बदले पूरे करना चाहेगी। हालांकि इंग्लैंड को हराना आसान नहीं होगा। हाल ही में हुए विश्वकप में इंग्लैंड ने भारत से 1-1 से ड्रॉ खेला था। भारतीय टीम को पेनाल्टी कॉर्नर सहित कई कमियों को दूर करना होगा। कप्तान सविता पूनिया ने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ चुनौती कड़ी होगी लेकिन हमारी टीम दो जीत से फॉर्म में है। भारतीय टीम पूल का अंतिम मैच बुधवार को कनाडा से खेलेगी।

रिलेटेड पोस्ट्स