निकहत जरीन के पंच से चकरा गई विरोधी मुक्केबाज

रेफरी ने तुरंत बाउट रद्द किया
बर्मिंघम।
विश्व चैम्पियन मुक्केबाज निकहत जरीन ने राष्ट्रमंडल खेलों के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने रविवार को 50 भारवर्ग के मुकाबले में मोजांबिक की हेलेना इस्माइल बगाओ को हराया। निकहत के आगे विरोधी मुक्केबाज शुरू से ही टक्कर में नहीं दिखीं। मैच के फाइनल राउंड में जरीन ने बगाओ के चेहरे पर ऐसा पंच जड़ा कि इससे वह चकरा गईं। रेफरी को 48 सेकंड पहले ही बाउट रद्द करनी पड़ी और निकहत को विजेता घोषित कर दिया। अंतिम आठ में निकहत का सामना राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता न्यूजीलैंड की ट्रॉय गार्टन से होगा।
निकहत ने इसी साल तुर्की के इस्तांबुल में महिला विश्व चैम्पियनशिप में 52 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। वह इस टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतने वाली पांचवीं भारतीय महिला बन गईं। उनसे पहले दिग्गज एम सी मैरीकॉम ने 2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018 में खिताब जीते थे। इसके अलावा 2006 में सरिता देवी, जेनी आर एल और लेखा केसी ने अपने-अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।  निकहत से राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण की उम्मीद की जा रही है। वहीं 63.5 भारवर्ग में भारतीय मुक्केबाज शिव थापा को प्री क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड के मुक्केबाज रीस लिंच से हार का सामना करना पड़ा। लिंच ने यह मुकाबला 4-1 से जीता।  

रिलेटेड पोस्ट्स