राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों की संतोषजनक शुरुआत

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने पहला मैच जीता
बर्मिंघम।
मनिका बत्रा की अगुआई में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में खिताब की रक्षा का अभियान जीत के साथ शुरू करते हुए शुक्रवार को ग्रुप दो के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया वहीं मुक्केबाज शिवा थापा ने पाकिस्तान के सुलेमान बलूच को 5-0 से करारी शिकस्त दी। क्रिकेट में भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया से तीन विकेट से हार स्वीकारनी पड़ी।
टेबल टेनिस के महिला युगल मुकाबले में श्रीजा अकुला और रीत टेनिसन ने दक्षिण अफ्रीका की लैला एडवडर्स और डेनिशा पटेल को 11-7, 11-7, 11-5 से हराकर भारत को बढत दिलाई। इसके बाद मौजूदा चैम्पियन बत्रा ने मुसफिक कलाम को पहले एकल मैच में 11-5, 11-3, 11-2 से हराया। बत्रा पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में टेबल टेनिस महिला एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं। अकुला ने दूसरे एकल में पटेल को 11-5, 11-3, 11-6 से हराकर भारत की जीत पर मुहर लगा दी।
पुरुष वर्ग में बारबाडोस के खिलाफ ग्रुप तीन के मुकाबले में हरमीत देसाई और जी साथियान की टीम ने केविन फारले और टाइरीस नाइट को 11-9, 11-9, 11-4 से हराया जबकि अनुभवी शरत कमल ने रेमन मैक्सवेल को 15 मिनट से भी कम समय में 11-5, 11-3, 11-3 से शिकस्त दी। साथियान ने नाइट को 11-4, 11-4, 11-5 से हराकर भारत की जीत पर मुहर लगा दी।
शिवा थापा 5-0 से जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में
भारत के अनुभवी मुक्केबाज शिवा थापा ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुए पाकिस्तान के सुलेमान बलोच को हराकर 63-5 किलोवर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। थापा ने एकतरफा मुकाबला 5-0 से जीतकर वेल्टर वेट वर्ग के अंतिम 8 में जगह बनाई। पांच बार के एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता थापा तकनीकी तौर पर बलोच से काफी बेहतर थे और उन्होंने जबर्दस्त पंच लगाये। विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता ने रिंग के भीतर जबर्दस्त फुर्ती दिखाई। एक समय बलोच उन्हें मुक्का जड़ने के लिये आगे भी बढ़े लेकिन थापा चपलता से पीछे हट गए और पाकिस्तानी मुक्केबाज गिर गया।
आस्ट्रेलिया ने भारत को तीन विकेट से हराया
भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह के शानदार प्रदर्शन के बावजूद आस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट के पदार्पण मैच में शुक्रवार को भारत को तीन विकेट से हरा दिया। आस्ट्रेलिया के लिये 155 रन का लक्ष्य मुश्किल नहीं था लेकिन अपना सातवां टी20 मैच खेल रही रेणुका ने चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लेते हुए आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। आस्ट्रेलिया के पांच विकेट 49 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद भारत ने कोताही बरत दी जिससे एशले गार्डनर (35 गेंद में नाबाद 52 रन) ने टीम को मैच में लौटा दिया। उन्होंने ग्रेस हैरिस (37) के साथ 51 और अलाना किंग (नाबाद 18) के साथ 47 रन की साझेदारी की।
बैडमिंटन में पाक को दी शिकस्त 
भारत ने बैडमिंटन में अपने पहले टीम मुकाबले में पाकिस्तान पर आसानी से 3-0 अजेय बढ़त बना ली। बी सुमित रेड्डी और माचिमांडा पोनप्पा की जोड़ी ने मिश्रित युगल मुकाबले में मुहम्मद इरफान सईद भट्टी और गजाला सिद्दीकी को किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल मुकाबले में मुराद अली को और पीवी सिंधू ने महिला एकल में महूर शहजाद को हराया। हॉकी में भारतीय बेटियों ने घाना को 5-0 से मात दी तो तैराकी में मिला-जुला प्रदर्शन रहा। 
श्रीहरि सेमीफाइनल में, साजन और कुशाग्र बाहर
भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज ने 54.68 सेकंड का समय निकालकर शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया । बेंगलुरू के 21 वर्ष के नटराज अपनी हीट में तीसरे सबसे तेज और कुल पांचवें सबसे तेज तैराक रहे। अगर वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53.77 सेकंड दोहरा पाते तो हीट में शीर्ष पर रहते। साजन प्रकाश और पहली बार खेल रहे कुशाग्र रावत अपने अपने वर्ग में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके। कुशाग्र और प्रकाश अब दूसरे वर्ग में चुनौती पेश करेंगे। प्रकाश पुरूषों की 100 और 200 मीटर बटरफ्लाय में जबकि कुशाग्र पुरूषों की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल और 200 मीटर फ्रीस्टाइल में उतरेंगे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स