स्थगित हुए एशियाई खेल 2023 में 23 सितम्बर से होंगे
एशियाई ओलम्पिक परिषद ने की घोषणा
कुवैत सिटी। स्थगित हुए एशियाई खेलों का आयोजन 2023 में 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक किया जाएगा। एशियाई ओलम्पिक परिषद (ओसीए) ने मंगलवार को यह घोषणा की। एशियाई खेलों के 19वें सत्र का आयोजन इस साल 10 से 25 सितम्बर तक होना था, लेकिन चीन में कोरोना वायरस मामले के बढ़ने के बाद इस साल 6 मई को इन खेलों को स्थगित कर दिया गया था।ओसीए ने जारी बयान में कहा, ‘कार्यबल ने पिछले दो महीनों में चीन ओलम्पिक समिति (सीओसी), हांग्जो एशियाई खेलों की आयोजन समिति (एचएजीओसी) और अन्य हितधारकों के साथ खेलों के आयोजन के लिए उपयुक्त समय ढूंढ़ने को काफी विचार-विमर्श किया। इन खेलों के आयोजन को अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तारीखों से अलग रखना था।'
उन्होंने बताया, ‘कार्यबल द्वारा अनुशंसित तिथियों को ओसीए ईबी द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। आयोजकों ने दावा किया कि एशियाई खेलों की तारीख किसी अन्य बड़े आयोजन से नहीं टकरायेंगी लेकिन 2023 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप की तारीख इस स्पर्धा की शुरुआती तिथि से टकरा रही है।
लॉस एंजिलिस ओलम्पिक 14 जुलाई 2028 से
लॉस एंजिलिस ओलम्पिक 2028 की छह साल की उलटी गिनती शुरू हुई और इस दौरान शहर में खेलों की वापसी की तारीख की घोषणा की गई। उद्घाटन समारोह 14 जुलाई को होगा जबकि स्पर्धाएं 30 जुलाई तक चलेंगी। पैरालम्पिक खेलों का आयोजन 15 से 27 अगस्त तक किया जाएगा। पांच बार की ओलम्पिक पदक विजेता तैराक और लॉस एंजिलिस की मुख्य एथलीट अधिकारी जेनेट इवान्स ने कहा, ‘इसके साथ ही सभी खिलाड़ी अपने लॉस एंजिलिस 2028 सपने को साकार करने के लिए सक्रिय रूप से ट्रेनिंग शुरू कर देंगे।' लॉस एंजिलिस इससे पहले 1984 और 1932 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर चुका है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने भविष्य के आयोजन स्थलों का दौरा किया और लॉस एंजिलिस 2028 खेलों के अधिकारियों से मिले। उन्होंने कहा, ‘वे ओलम्पिक खेलों की ताकत का इस्तेमाल करके युवाओं को खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।