दूरी के बजाय सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर ध्यान दूंगा
विश्व चैम्पियनशिप पर नीरज चोपड़ा का फोकस
नई दिल्ली। ओलम्पिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा अपने भाले को 90 मीटर तक फेंकना चाहते हैं। दूसरी ओर, अमेरिका के युगेन में चल रही विश्व चैम्पियनशिप के दौरान वह दूरी के बजाय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर फोकस कर रहे हैं। विश्व चैम्पियनशिप में नीरज का क्वालीफाइंग राउंड 21 जुलाई को होगा।
उन्होंने अमेरिका से वर्चुअल संवाद करते हुए कहा, डायमंड लीग में 90 मीटर के मार्क से सिर्फ 6 सेंटीमीटर दूर रह गए थे। उन्होंने कहा- विश्व चैम्पियनशिप में दूरी पर ध्यान देने के बजाय अपना 100 प्रदर्शन दूंगा। विश्व चैम्पियनशिप को लेकर उन्होंने कहा- उनके लिए इस वर्ष यह बहुत बड़ी स्पर्धा है। वह उसमें बिना किसी दबाव के हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा, इतने बड़े स्तर पर प्रतिस्पर्धा भी कड़ी होगी। उन्होंने कहा, पांच-छह एथलीट लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
नीरज ने कहा- हर दिन, प्रत्येक स्पर्धा अलग होती है। इसलिए उनका फोकस जहां, तक संभव हो उतनी दूरी तक भाला फेंकने पर रहेगा। उल्लेखनीय है कि पिछले माह स्टॉकहोम में आयोजित प्रतिष्ठित डायमंड लीग में नीरज ने 89.94 मीटर दूरी तक भाला फेंककर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। 90 मीटर से सिर्फ 6 सेंटीमीटर दूर रह गए थे। 24 वर्षीय नीरज ने डायमंड लीग में रजत पदक जीता था, जबकि स्वर्ण जीतने वाले ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.31 मीटर दूरी तक भाला फेंका था। विश्व चैम्पियनशिप में नीरज को एंडरसन पीटर्स, ओलम्पिक के रजत विजेता चेक गणराज्य के जैकब वदलेच, फिनलैंड के ओलीवर हेलंडर तथा जर्मनी के जूलियन वीबर और जोहानेस वेटर से चुनौती मिलेगी।