सिंधू, प्रणय मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में

कुआलालंपुर। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू और एचएस प्रणय मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये। सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधू ने 32वीं रैंकिंग वाली चीन की झांग यि मान को 28 मिनट में 21-12, 21-10 से हराया। अब उनका सामना अंतिम आठ में चिर प्रतिद्वंद्वी चीनी ताइपै की ताइ जू यिंग से होगा। 
दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ सिंधू का रिकॉर्ड 5-16 का है। पिछले सप्ताह मलेशिया ओपन में भी उसने सिंधू को हराया था। वहीं, पुरुष एकल में प्रणय क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, जबकि बी साइ प्रणीत और पारूपल्ली कश्यप हारकर बाहर हो गए। प्रणय ने चीनी ताइपै के वांग जू वेइ को 21-19, 21-16 से हराया। अब उनका सामना जापान के केंटा सुनेयामा से होगा। वहीं बी साइ प्रणीत को चीन के लि शि फेंग ने 21-14, 21-17 से हराया। पूर्व राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन कश्यप को छठी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग ने 21-10, 21-15 से शिकस्त दी।

रिलेटेड पोस्ट्स