अंतिम आठ में पहुंचीं पीवी सिंधू

मलेशिया ओपनः एचएस प्रणय भी क्वार्टर फाइनल में
कुआलालंपुर।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू मलेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने महिला एकल में गुरुवार (20 जून) को थाईलैंड की फिटायापोर्न चेईवान को तीन गेम तक चले मुकाबले में हराया। वहीं, पुरुष एकल में दुनिया के 21वें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणय भी जीत के साथ आगे बढ़ गए। उन्होंने चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन को हराकर क्वार्टरफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
सिंधू ने पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी की और थाईलैंड की अपनी प्रतिद्वंद्वी को 57 मिनट में हरा दिया। सिंधू ने इस मुकाबले को 19-21 21-9 21-14 से अपने नाम किया। पहले गेम में चेईवान हावी रहीं। सिंधू ने उन्हें कड़ी टक्कर दी, लेकिन वह जीत नहीं पाईं। इसके बाद दूसरे गेम में सिंधू ने जोरदार तरीके से वापसी की और चेईवान को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने इस गेम को 21-9 से जीत लिया। तीसरे और अंतिम गेम में चेईवान वापसी की ओर बढ़ रही थीं, लेकिन सिंधू के आक्रामक खेल के आगे ज्यादा देर तक नहीं टिक सकीं।
सातवीं वरीय सिंधू अगले दौर में चिर प्रतिद्वंद्वी चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से भिड़ेंगी। दूसरी ओर, एचएस प्रणय ने चौथे वरीय चाउ टिएन चेन को 21-15 21-7 से हराया। थॉमस कप में भारत की एतिहासिक खिताबी जीत के नायकों में शामिल गैरवरीय प्रणय अगले दौर में इंडोनेशिया के सातवें वरीय जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे।
इससे पहले बुधवार को सिंधू ने पहले दौर में थाईलैंड की वर्ल्ड नंबर 10 खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग को हराया था। वहीं, प्रणय ने स्थानीय खिलाड़ी लेव डेरेन पर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी। भारत की एक और दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। 2012 लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को 37 मिनट में अमेरिकी आइरिस वांग के खिलाफ हार मिली थी। वांग ने यह मुकाबला 21-11, 21-17 से अपने नाम किया था।

रिलेटेड पोस्ट्स