भारत की नजरें पहले विश्व कप पदक पर

सविता पूनिया की अगुवाई में भारत का पहला मैच इंग्लैंड से होगा
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
विश्व हॉकी की शीर्ष 16 महिला टीम प्रतिष्ठित एफआईएच विश्व कप खिताब के लिए शुक्रवार से चुनौती पेश करेंगी, जिसमें आठ बार के विजेता नीदरलैंड की नजरें खिताबी हैटट्रिक पर टिकी होंगी। वहीं भारत पहली बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगा। स्पेन के साथ एक से 17 जुलाई तक होने वाले टूर्नामेंट की सह मेजबानी करने वाला गत चैम्पियन नीदरलैंड महिला हॉकी में सबसे अधिक दबदबा बनाने वाली टीम है और उसने आठ बार खिताब जीते हैं जबकि चार बार उपविजेता रहा।
1974 में चौथे स्थान पर था भारत
एफआईएच प्रो लीग का खिताब जीतने के बाद नीदरलैंड की टीम टूर्नामेंट में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। इस टूर्नामेंट में बेल्जियम की टीम दूसरे और भारत की टीम पदार्पण करते हुए तीसरे स्थान पर रही। टूर्नामेंट में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1974 में पहले टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर रहना रहा। पिछले साल टोक्यो ओलम्पिक में चौथा स्थान हासिल करने के बाद इस टूर्नामेंट में गोलकीपर सविता पूनिया और उपकप्तान दीप ग्रेस एक्का की अगुआई में भारतीय टीम की दावेदारी भी मजबूत होगी। 
भारतीय महिला टीम ने इस साल मई में विश्व रैंकिंग में कॅरिअर का सर्वश्रेष्ठ छठा स्थान हासिल किया। वहीं एफआईएच प्रो लीग में शीर्ष टीमों को अच्छी चुनौती देते हुए अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों को पछाड़कर पोडियम पर जगह बनाई। यानेक शॉपमैन के मार्गदर्शन में खेलने वाली भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में शीर्ष चार में जगह बनाकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराने का सपना देख रही है। भारत अपने अभियान की शुरुआत रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ करेगा।
टूर्नामेंट की शुरुआत मेजबान स्पेन और कनाडा के बीच पूल सी मुकाबले के साथ होगी। टूर्नामेंट में 16 टीमों को चार-चार टीम के चार पूल में बांटा गया है। प्रत्येक पूल की शीर्ष टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी। वहीं दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच क्रॉस ओवर होगा। 
कौन सी टीम किस ग्रुप में 
पूल ए : जर्मनी, चिली, आयरलैंड, नीदरलैंड
पूल बी : भारत, चीन, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड
पूल सी : अर्जेंटीना, कनाडा ,कोरिया, स्पेन
पूल डी : ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, जापान, द. अफ्रीका 
भारत के मैच: 3 जुलाई रविवार इंग्लैंड से रात 8 बजे, 5 जुलाई मंगलवार चीन से रात 8 बजे, 7 जुलाई बृहस्पतिवार न्यूजीलैंड सेरात 11 बजे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स