वर्ल्ड कप से तीन मेडल लाये तीरंदाजों का स्वागत

खेलपथ संवाद
सोनीपत।
पेरिस में वर्ल्ड कप स्टेज तीन में एक स्वर्ण और दो रजत मेडल जीतकर लौटे भारतीय तीरंदाजों का मंगलवार को पहले दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट और फिर साई, सोनीपत में स्वागत किया गया। साई, सोनीपत की कार्यकारी निदेशक ललिता शर्मा ने बताया कि 16 भारतीय तीरंदाजों ने पेरिस में हुए वर्ल्ड कप स्टेज तीन में शानदार प्रदर्शन किया। 
स्टार तीरंदाज ज्योति सुरेखा ने कंपाउंड के व्यक्तिगत श्रेणी के रोचक मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन की तीरंदाज को कड़ी चुनौती दी। ज्योति और विदेशी तीरंदाज ने 148 अंक जुटाए। टाई ब्रेकर में दोनों ने हर निशाने के दौरान 10-10 अंक लिए लेकिन ब्रिटिश तीरंदाज के तीर सेंटर के अधिक नजदीक होने पर ज्योति गोल्ड से चूक गईं। उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा। उन्होंने बताया कि टीम इवेंट में भी भारतीय टीम को सिल्वर मेडल मिला। इसके अलावा कंपाउंड मिक्सड में फ्रांस के तीरंदाजों को हराकर ज्योति और अभिषेक वर्मा की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीता।

 

रिलेटेड पोस्ट्स