प्रशिक्षण शिविर के लिए 45 एथलीटों का चयन

विश्व एथलैटिक्स अंडर-20 चैम्पियनशिप 
खेलपथ संवाद
हिसार।
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम के 45 सम्भावित एथलीटों का चयन नेशनल कोचिंग कैंप के लिए किया है। चयनित खिलाड़ियों में नौ खिलाड़ी हरियाणा से हैं, जिनमें हिसार के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। चैम्पियनशिप का आयोजन 2 से 7 अगस्त तक कैली (कोलम्बिया) में प्रस्तावित है।
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सह सचिव राज कुमार मिटान ने बताया कि नेशनल कोचिंग कैंप 27 जून से 28 जुलाई तक नेताजी सुभाष राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान (एनएसएनआईएस) पटियाला में लगाया जाएगा। विश्व चैम्पियनशिप में जाने के लिए भारतीय टीम का अंतिम चयन ट्रायल 8 जुलाई को एनएसएनआईएस पटियाला में ही आयोजित किया जाएगा। शिविर के लिए चयनित लड़कियों में 400 मीटर सुम्मी, 400 एमएच सिम्मी, 800 मीटर उर्वशी,10 हजार मीटर रेस वॉक रचना को चुना गया है। लड़कों में 400 मीटर कपिल, दीपक रोहिल्ला, 800 मीटर सोमनाथ चौहान, शॉटपुट संयम, शॉटपुट सावन को कैंप के लिए चुना गया है।
अगस्त में होनी है वर्ल्ड चैम्पियनशिप
अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के मुकाबले अगस्त में होने हैं। 2 से 7 अगस्त तक कोलम्बिया में होने वाले इवेंट में भारतीय खिलाड़ी शामिल होंगे। इसमें 45 इवेंट होने हैं। 1986 से इसका आयोजन किया जा रहा है। भारतीय खिलाड़ी इसमें अब तक सिर्फ 7 ही मेडल जीत सके हैं। इमसें 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को मेहनत करनी होगी। अमेरिका का प्रदर्शन यहां भी सबसे अच्छा है। उसने 108 गोल्ड, 80 सिल्वर और 60 ब्रॉन्ज के साथ सबसे अधिक 248 मेडल जीते हैं।

 

रिलेटेड पोस्ट्स