कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की खो-खो टीम इंटर यूनिवर्सिटी के लिए क्वालीफाई

खेलपथ संवाद
कुरुक्षेत्र।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की महिला खो-खो टीम ने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ को 19-03 से हराकर ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के लिए क्वालीफाई कर लिया है। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में चल रही नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो महिला चैम्पियनशिप सत्र 2021-22 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एकतरफा मैच में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ को 19 के मुकाबले में 3 अंकों से हराकर यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर में 5 से 7 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम ने अपने पहले लीग मुकाबले में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय को 09-03 से हराकर मेडल को सुनिश्चित कर लिया। खो-खो टीम की खिलाड़ियों मीनू, अनु, निकिता, राखी, प्रियंका, जयवती तथा रेनू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के अगले दो मुकाबले एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक के साथ 22 जून शाम को एवं लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के साथ 23 जून को सुबह होंगे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा तथा कुलसचिव डॉक्टर संजीव शर्मा ने टीम के खिलाड़ियों तथा कोच रविंदर तथा मैनेजर मिस संगीता को बधाई दी।

रिलेटेड पोस्ट्स