भारतीय पुरुष टीम हॉकी-5एस टूर्नामेंट के फाइनल में

महिला टीम की पहली जीत
लुसाने।
एफआईएच की ओर से आयोजित हॉकी-5एस टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारतीय पुरुष टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मलेशिया (7-3) और पोलैंड (6-2) को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। राउंड रॉबिन लीग चरण में तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ 10 अंक लेकर ग्राहम रीड कोच वाली टीम पांच स्टैंडिंग टीम में शीर्ष पर रही। भारत का सामना फाइनल में पोलैंड से होगा, जो छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।
वहीं महिला टीम ने दूसरे दिन का आगाज जीत से करते हुए स्विट्जरलैंड को 4-3 से हराया। महिला टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत की जरूरत है।  मलयेशिया के खिलाफ भारत ने तेज शुरुआत की। भारत की ओर से गुरुसाहिबजीत ने दो (पहले व 17वें मिनट), संजय ने दो (10वें व 12वें मिनट) और मोहम्मद राहिल ने हैट्रिक (8वें, 13वें व 18वें मिनट) गोल दागे। वहीं मलयेशिया की ओर से चौथे, 9वें और 13वें मिनट में तीन गोल किए गए।
दूसरे मैच में पोलैंड के खिलाफ भी भारत ने यहीं रणनीति बनाई और आक्रामक शुरुआत की। भारत की ओर से संजय ने दो (दूसरे व 9वें मिनट), राहिल ने (चौथे मिनट), गुरुसाहिबजीत (7वें मिनट), मंदीप (10वें मिनट) और रबिचंद्रन (15वें मिनट) ने एक-एक गोल दागा। पोलैंड की ओर से 14वें और 16वें मिनट में दो गोल किए गए। इस जीत के साथ ही भारत ग्रुप में शीर्ष पर रहा और फाइनल में प्रवेश कर लिया। 
शनिवार को दो मैच हार के बाद से निराश भारतीय महिला टीम ने रविवार को शानदार खेल का प्रदर्शन किया और स्विट्जरलैंड को मात देकर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवंत रखीं। भारत की ओर से रुताजा ने तीसरे और मुमताज ने हैट्रिक (10वें, 14वें और 17वें मिनट) लगाते हुए भारत की जीत सुनिश्चित की। वहीं स्विट्जरलैंड की ओर से दूसरे, चौथे और 11वें मिनट में तीन गोल हुए। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका को हराना होगा।

 

रिलेटेड पोस्ट्स