अल्माटी में अमन ने जीता सोना

टोक्यो ओलम्पिक पदक विजेता बजरंग पूनिया को मिला कांस्य
अल्माटी।
भारतीय पहलवान अमन ने बोलेत तुर्लेखानोव कप के 57 भारवर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर स्तर पर अपना पहला स्वर्ण पदक हासिल किया। टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने 65 भारवर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। बजरंग ने कांस्य पदक के प्लेऑफ में कजाखस्तान के रिफत साइबोतालोव को 7-0 से हराया। 
बजरंग को शुरुआती मुकाबले में उज्बेकिस्तान के अब्बोस रखमानोव से 3-5 से हार मिली थी। इस मुकाबले में पूनिया को अति सुरक्षात्मक नीति अपनाना भारी पड़ा था। रखमानोव के फाइनल में पहुंचने से बजरंग को कांस्य पदक के लिए खेलने का मौका मिला।
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि दहिया के साथ ट्रेनिंग करने वाले अमन ने पहले मुकाबले में मेरामबेक के खिलाफ 15-12 से जीत हासिल की और फिर किर्गिस्तान के काराचोव को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया। फाइनल में उन्होंने कजाखस्तन के मेरे बाजारबायोव को 10-9 से मात दी। यह इस सीजन का उनका तीसरा पदक है। विशाल कालीरमण (70 भारवर्ग) और नवीन (74) कांस्य पदक का मुकाबला हार गए। गौरव बालियान (79) पदक दौर तक नहीं पहुंचे और दीपक पूनिया (92)चोट के कारण नहीं उतरे।

रिलेटेड पोस्ट्स