फुटबॉल में मिजोरम, मेघालय और कर्नाटक की टीमें जीतीं

खेलो इंडिया यूथ गेम्स
खेलपथ संवाद
पंचकूला।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में रविवार को पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले खेले गए। इनमें  मिजोरम, मेघालय और कर्नाटक की टीमों ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने-अपने लीग मैचों में जीत दर्ज की जबकि पंजाब और गोवा का मुकाबला बराबरी पर छूटा। लड़कों के वर्ग में खेले गए पहले मुकाबले में मिजोरम ने केरल को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। 
मैच के पहले हाफ में एक गोल जबकि दूसरे हाफ में चार गोल दागे गए। विजेता मिजोरम टीम से लालदामिया, जोथोपीया, एल. मलासुम, लालाजोवा, अगस्तीन ने एक-एक गोल दागे। दिन के दूसरे मुकाबले में मेघालय ने हरियाणा की टीम को 1-0 से मात दी। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों का स्कोर 0-0 रहा। दूसरे हाफ में भी कोई टीम गोल नहीं कर सकी। इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में मेघालय टीम से रिक्की ने विजयी गोल दागा। उधर, शाम को खेले गए तीसरे मैच में पंजाब और गोवा की टीमों के बीच मुकाबला 1-1 से बराबर रहा। वहीं, चौथे मैच में कर्नाटक ने पश्चिम बंगाल की टीम को 2-0 से हराया।
खेल मंत्री संदीप सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने रविवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर उनको भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पंचकूला में स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में पहुंचकर खिलाड़ियों और टीम से मुलाकात की। खेल मंत्री ने इस दौरान पूरी व्यवस्था का भी जायजा लिया। खेल मंत्री सबसे पहले कबड्डी खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे। 
यहां उन्होंने हिमाचल और तमिलनाडु की टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने झारखंड और आंध्र प्रदेश की महिला खिलाड़ियों की टीम से भी मुलाकात की। मंत्री ने दोनों टीमों के मैच को भी देखा। इसके बाद संदीप सिंह ने रेसलिंग मुकाबला देखा। उन्होंने 60 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले हरियाणा के अंकित, रजत पदक जीतने वाले हरियाणा के आशीष और कांस्य पदक जीतने वाले रवि और वरुण कुमार को मेडल पहनाकर शुभकामनाएं दीं। 
खेल मंत्री योग हॉल में भी पहुंचे और वहां खिलाड़ियों द्वारा संगीतमय माहौल में योगासनों की प्रस्तुति को देखा। उन्होंने ट्रेडिशनल योगासन में स्वर्ण पदक जीतने वाली अरण्या, रजत पदक जीतने वाली तनवी और कांस्य पदक जीतने वाली मानवी व्यास को मेडलों से सम्मानित किया। संदीप सिंह ने ट्रेडिशनल योगासन में स्वर्ण पदक जीतने वाले सुमित, सिल्वर पदक जीतने वाले राजदीप और कांस्य पदक जीतने वाले दीपांशु को भी पदक देकर सम्मानित किया।
कबड्डी में आज चंडीगढ़ से भिड़ेगा हरियाणा
सोमवार को फुटबॉल और कुश्ती के मुकाबले भी होंगे। खेल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र का कबड्डी मैच होगा। इसके बाद साढ़े 11 बजे हरियाणा और चंडीगढ़ का मुकाबला होगा। वॉलीबाल में भी सोमवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने हैं। सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक गतका के रोमांचक मुकाबले होंगे। 
फुटबॉल के महिलाओं के मुकाबले में 9 बजे तमिलनाडु और झारखंड का मैच होगा। इसी समय पर हरियाणा और मिजोरम की टीमें भी आमने-सामने होंगी। दोपहर दो बजे ओडिशा और गुजरात के मैच होंगे। इसके अलावा वेट लिफ्टिंग, कुश्ती, थांगता, जिम्नास्टिक, साइकिलिंग और शूटिंग के मुकाबले भी होंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स