फाइनल में नहीं पहुंच सकी भारतीय टीम

दक्षिण कोरिया के खिलाफ ड्रॉ खेलकर हुई बाहर
जकार्ता।
एशिया कप हॉकी 2022 में मंगलवार को भारत और दक्षिण कोरिया के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेला गया। अपने आखिरी लीग मुकाबले में चार बार की विजेता टीम दक्षिण कोरिया के खिलाफ भारतीय टीम ने 4-4 से ड्रॉ खेला। यह ड्रॉ मुकाबला टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने के लिए काफी नहीं था।
मलेशिया सुपर-4 अंक तालिका में पांच अकों के साथ टॉप पर है। मलेशिया ने जापान को अपने आखिरी सुपर-4 राउंड के मुकाबले में 5-0 से हराया और टीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया वहीं, कोरिया दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर रहा। इस मैच से पहले दोनों के चार अंक थे। हालांकि, गोल अंतर के मामले में कोरिया भारत से आगे था। 
भारतीय टीम सिर्फ एक तरीके से फाइनल में पहुंच सकती थी। टीम इंडिया को कोरिया को हराना ही था। ड्रॉ रहने की स्थिति में भारतीय टीम का फाइनल की रेस से बाहर होना तय था। गोल अंतर के मामले में भारत कोरिया से पीछे था और यही चीज निर्णायक साबित हुई। कोरिया-भारत के बीच मैच ड्रॉ होने पर गोल अंतर पर फैसला लिया गया और कोरिया ने इसमें बाजी मार ली। 
भारत ने पूरे टूर्नामेंट में नौ गोल किए और उसको आठ गोल पड़े। ऐसे गोल का अंतर +1 का रहा। वहीं, कोरिया ने नौ गोल किए और उसे सात गोल पड़े। ऐसे में उनका गोल अंतर +2 का रहा। इस मामले में आगे रहने की वजह से कोरिया की टीम फाइनल में पहुंच गई। भारत ने सुपर-4 राउंड में रविवार को मलेशिया के खिलाफ ड्रॉ खेला था। वहीं, उससे पहले टीम ने भारत ने राउंड रॉबिन लीग में जापान को 2-1 से हराया था। सुपर-4 राउंड में कोरिया ने मलेशिया को 2-2 से ड्रॉ पर रोका और जापान को 3-1 से हराया था। 
डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा की कप्तानी में खेल रही युवाओं से भरी भारतीय टीम मौजूदा सीजन में पहली बार दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेल रही थी। पहले क्वार्टर में भारत ने मैच का पहला गोल दागा। पेनल्टी कॉर्नर पर नीलम संजीप ने ड्रैग फ्लिक पर शानदार गोल दागा। इसके कुछ ही मिनट बाद दक्षिण कोरिया ने वापसी करते हुए बराबरी का गोल दागा और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
दूसरे क्वार्टर में तीन गोल पड़े। भारतीय गोलकीपर पवन राजभर की गलती पर दक्षिण कोरिया ने मौका नहीं गंवाया और काउंटर अटैक पर गोल दाग 2-1 की बढ़त ले ली। इसके बाद भारत के मनिंदर ने गोल दाग स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। वहीं, दूसरे क्वार्टर के आखिरी कुछ मिनट में शेष गौड़ा ने गोल दाग टीम इंडिया को 3-2 से बढ़त दिला दी। हालांकि, 28वें मिनट में कोरिया ने वापसी की और किम जू ने गोल दाग स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया।
तीसरे क्वार्टर में भारत ने 37वें मिनट में एक और गोल दागा और स्कोर 4-3 कर दिया। यह गोल मरीश्वरन ने किया। तीसरे क्वार्टर के खत्म होने से एक मिनट पहले जुंग ने गोल दाग स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। आखिरी क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका और इस तरह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। अब भारतीय टीम कांस्य पदक के लिए जापान से एक जून को मैच खेलेगी। इसके साथ ही शीर्ष तीन पर रहने वाली टीम 2023 में होने वाले विश्व कप के लिए भी क्वालिफाई कर लेगी। भारतीय टीम मेजबान होने के नाते पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है। भारत और जापान इस टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच जीत चुके हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स