प्रशिक्षक से हारी वर्ल्ड कप मेडलिस्ट अरुणा रेड्डी

कोच ने बिना बताए बना लिया जिम्नास्ट का वीडियो
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
जिम्नास्टिक वर्ल्ड कप में देश को पहला मेडल दिलाने वाली खिलाड़ी अरुणा रेड्‌डी ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कोच रोहित जायसवाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बिना उसकी जानकारी के फिजिकल फिटनेस टेस्ट की वीडियोग्राफी की है। यह टेस्ट 24 मार्च को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया गया था। अरुणा ने मेलबर्न वर्ल्ड कप में देश के लिए पहली बार मेडल जीता था।
अरुणा ने बताया, 'मैं पिछले दो माह से फेडरेशन को पत्र लिखकर वीडियो मांग रही थी, जिसके जवाब में तीन दिन पहले 24 मई को फेडरेशन ने बताया कि हमारे पास ऐसा कोई वीडियो नहीं है। हमने ऐसा कोई वीडियो नहीं बनवाया। मैंने इसकी साई से शिकायत की है।'
अरुणा ने कहा कि जिम्नास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बाकू वर्ल्ड कप से पहले 24 मार्च को फिटनेस टेस्ट करवाया था। इस कमेटी में दीपा कर्माकर के कोच बीएस नंदी, रोहित जायसवाल, अशोक मिश्रा शामिल थे। उस दौरान कोच रोहित जायसवाल ने वीडियो भी बनाया था। कमेटी ने मुझे अनफिट घोषित किया था और वजह बताई थी कि घुटने में ज्यादा दर्द है। 
मैंने वीडियो मांगा था, ताकि मैं अपने डॉक्टर को दिखा सकूं और उस आधार पर आगे मेरा इलाज हाे सके। मैंने बार-बार फेडरेशन से वीडियो देने का अनुरोध किया था। कई मेल भी किए, पर जवाब 2 महीने बाद 24 मई को आया और मुझे पता चला कि फेडरेशन की ओर से कोई वीडियो नहीं बनवाया गया था।
अरुणा ने कहा कि टेस्ट के बाद मेरे घुटने का दर्द बढ़ गया है और मैं बाकू वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले सकी, क्योंकि मेरे घुटने का ट्रीटमेंट चल रहा था। मेरा दर्द भी कम हो गया था, लेकिन टेस्ट के बाद मेरा दर्द बढ़ गया।
दो कोचों में मनमुटाव है मामले के पीछे
इस पूरे मामले के पीछे दो कोचों का मनमुटाव है। रोहित जायसवाल इंदिरा गांधी स्टेडियम में डेप्युटेशन पर कोच हैं। वे बीएसएफ में नौकरी करते हैं। उनकी अरुणा के कोच मनोज राणा से नहीं बनती है। इसलिए वे नहीं चाहते कि अरुणा के माध्यम से मनोज की साई में एंट्री हो। इसी कारण रोहित ने अरुणा का फिजिकल फिटनेस टेस्ट कराया था।
जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित, राधिका लीड करेंगीं
साई ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया है कि इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बना दी गई है। कार्यकारी निदेशक राधिका श्रीमान (टीम डिवीजन) को कमेटी का हेड बनाया गया है। साई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पैनल बनाया है। जो एक हफ्ते में मामले की विस्तृत रिपोर्ट देगा।
24 मार्च को साई के हेड ऑफिस और जिम्नास्टिक सेंटर में अरुणा रेड्‌डी का फिजिकल फिटनेस टेस्ट हुआ। उनका यह टेस्ट 10 मिनट तक चला। साई के कोच रोहित जायसवाल ने इस टेस्ट का वीडियो बनाया, हालांकि अरुणा टेस्ट में फेल हो गईं। जब अरुणा ने अपने पर्सनल डॉक्टर को दिखाने के लिए जीएफआई से वीडियो मांगा तो कई मेल करने के बाद जवाब मिला कि हमने कोई टेस्ट करने के निर्देश नहीं दिए थे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स