जापान ने भारत को 5-2 से हराया
पूल-ए में पाकिस्तान के बाद तीसरे स्थान पर टीम इंडिया
जकार्ता। एशिया कप हॉकी 2022 में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन जारी है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में ड्रॉ खेलने के बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया को 2018 एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट जापान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। जापान ने भारत को पूल ए के चौथे मैच में 5-2 से हरा दिया।
इस हार के साथ भारतीय टीम पूल ए में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारत को पूल ए के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था। भारत के दो मैचों के बाद एक अंक हैं। वहीं, जापान दो में से दो मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर है।
पाकिस्तान की टीम दो मैचों में चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बाद मंगलवार को इंडोनेशिया को 13-0 से हराया। वहीं, जापान के छह अंक हैं। इंडोनेशिया की टीम दोनों मैच हारकर पूल ए में चौथे स्थान पर है। पूल-बी में मलेशिया की टीम ने तीसरे राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है। मलेशिया के दो मैचों में छह अंक हैं। वहीं, दक्षिण कोरिया की टीम दो मैचों में तीन अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। बांग्लादेश की टीम के भी दो मैचों में तीन अंक हैं, लेकिन गोल डिफ्रेंस में टीम कोरिया से पीछे है। ओमान दो मैचों में दो हार के साथ चौथे स्थान पर है।