वीर महान ने पाकिस्तानी पहलवान को जमकर पीटा
फिर रे मिस्टीरियो ने धोखे से हमला कर लिया बदला
नई दिल्ली। भारतीय पहलवान वीर महान को डब्लूडब्लूई में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, यह हार आधिकारिक तौर पर नहीं थी, लेकिन मैच के बाद मिस्टीरियो परिवार ने उनकी जमकर पिटाई की। इससे पहले वीर महान ने पाकिस्तानी मूल के पहलवान मुसत्फा अली को बुरी तरह हराया था। यह मैच जीतने के बाद उन्होंने सेल्फी भी ली थी, लेकिन रिंग से बाहर आते ही रेमिस्टीरियो ने अपने बेटे के साथ मिलकर वीर महान पर हमला किया। वीर ने वापसी की कोशिश की, लेकिन मिस्टीरियो परिवार ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया और अंत में वीर महान को हार का सामना करना पड़ा।
डब्लूडब्लूई में वापसी के बाद वीर महान के अधिकतर मैच स्थानीय पहलावानों से हो रहे थे, लेकिन इस बार उनका मुकाबला बड़े पहलवान के साथ हुआ। पाकिस्तान मूल के अमेरिकी पहलवान मुस्तफा अली का मैच थ्योरी के साथ था, लेकिन थ्योरी ने बताया कि उनकी जगह वीर महान यह मुकबला खेलेंगे। इसके बाद वीर महान ने पाकिस्तानी मूल के पहलवान को जमकर पीटा। मैच के बाद वीर महान मैच थ्योरी ने वीर महान और मुस्तफा के साथ सेल्फी भी ली। इस दौरान महान ने मुसत्फा को जकड़ रखा था।
इस मैच में द मिज स्पेशल रेफरी की भूमिका में दिखाई दिए। उन्होंने अपने रेफरी होने का भरपूर फायदा उठाया। मुस्तफा ने बहुत हद तक वीर महान को टक्कर दी, लेकिन यह मुकाबला नहीं जीत सके। मैच खत्म होने के बाद मिस्टीरियो परिवार ने पीछे से वीर महान पर हमला कर दिया। वीर ने इस पर जवाब देते हुए वापसी करने की कोशिश की। वो रिंग के अंदर जाकर लड़ना चाहते थे, लेकिन रेमिस्टीरियो और उनके बेटे डॉमिनिक ने वापसी का मौका नहीं दिया। दोनों ने मिलकर वीर की खूब पिटाई की और उन्हें अधमरा कर दिया। इसके साथ ही मिस्टीरियो परिवार ने पिछली हार का बदला ले लिया। अब वीर महान भी अपनी पिटाई से काफी तिलमिलाए हुए हैं और वो इस हार का बदला लेना चाहेंगे।