निखत और मनीषा के पदक पक्के

महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचीं
इस्तांबुल।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत का पहला पदक पक्का हो गया है। 25 वर्षीय निखत जरीन ने क्वॉर्टर फाइनल में इंग्लैंड की चार्ली डेविसन को एकतरफा मुकाबले में हराया। निखत ने चार्ली के खिलाफ 5-0 के अंतर से जीत हासिल की और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। दिन के अन्य मुकाबले में मनीषा ने भारत के लिए दूसरा पदक पक्का कर दिया। उन्होंने 57 किलोग्राम भारवर्ग में मोनखोर को 4-1 से हराकर बाहर किया और अपना पदक पक्का किया। अब वह सेमीफाइनल में अपनी ताकत दिखाएंगी।
निखत जरीन की इस जीत के साथ भारत का एक पदक पक्का हो गया। निखत अपनी प्रतिद्वंदी के खिलाफ पूरे मैच में हावी रहीं और अंत तक दबाव बनाए रखा। वह अब मंगलवार को अगले मुकाबले में उतरेंगी और इस दौरान फाइनल में पहुंचने के लिए जोर लगाएंगी। तुर्की के इस्तांबुल में इस बार 12वीं आईबीए महिला विश्न मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का आयोजन हो रहा है। इसमें 73 देशों के कुल 310 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं।  भारत, कजाकिस्तान, तुर्की और यूक्रेन से सर्वाधिक 12-12 मुक्केबाज यहां पहुंचे हैं। 

रिलेटेड पोस्ट्स