पंजाब के खिलाफ भी सस्ते में आउट हुए विराट कोहली

खराब दौर से गुजर रहा धाकड़ बल्लेबाज
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
आईपीएल 2022 में विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है। शुक्रवार की शाम कोहली की टीम आरसीबी का मुकाबला पंजाब किंग्स से था। इस मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं वो सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए। छोटे स्कोर पर आउट होने के बाद विराट कोहली बेहद निराश नजर आए। पवेलियन लौटते समय उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी। डगआउट में बैठकर भी वो अपनी खराब फॉर्म पर यकीन नहीं कर पा रहे थे। विराट लम्बे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वो मौजूदा समय में अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। 
पंजाब के खिलाफ मैच में आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करने वाले विराट ने शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने दो शानदार चौके और बेहतरीन छक्का लगाया, लेकिन 14 गेंद में 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कगिसो रबाडा ने उन्हें राहुल चाहर के हाथों कैच कराया। इसके साथ ही एक बार फिर विराट से बड़े स्कोर की उम्मीद लगाए फैंस निराश हो गए। 
विराट इस मैच में अपनी खराब किस्मत से नाखुश नजर आए। आउट होने के बाद उन्होंने आसमान की तरफ देखा और दोनों हाथ ऊपर करके ऐसा इशारा किया मानो भगवान से पूछना चाह रहे हों कि उनके साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है। विराट के एक फैन ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि निश्चित रूप से उन्हें किस्मत की जरूरत है। 
आउट होने के वाद विराट पवेलियन लौट गए थे और डगआउट में बैठे हुए थे। इस समय भी वो अपनी किस्मत पर यकीन नहीं कर पा रहे थे। इस दौरान भी कोहली के चेहरे पर निराशा साफ दिख रही थी। पिछले कई मैचों से विराट शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन जैसे ही उनसे बड़ी पारी की उम्मीद बनती है वो आउट हो जाते हैं। इस मैच में भी विराट अच्छी शुरुआत के बाद आउट हो गए। 
आरसीबी ने 54 रन से गंवाया मैच
इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। इसके जवाब में बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई और यह मैच 54 रन से हार गई। पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो और लियम लिविंगस्टोन ने शानदार बल्लेबाजी की। बेयरस्टो ने 66 और लिविंगस्टोन ने 70 रन की पारी खेली। वहीं, हर्षल पटेल ने चार विकेट झटके। वनिंदु हसरंगा को दो विकेट मिले। बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा 35 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए। वहीं, रजत पाटीदार ने 26 और कोहली ने 20 रन की पारी खेली। पंजाब के कगिसो रबाडा ने तीन विकेट लिए। वहीं, ऋषि धवन और राहुल चाहर को दो-दो सफलता मिली। 

रिलेटेड पोस्ट्स