रुपिंदर पाल सिंह करेंगे टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी

बीरेंद्र लाकड़ा को बनाया गया उपकप्तान
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारत के अनुभवी ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह हॉकी एशिया कप में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। रुपिंदर ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक के बाद संन्यास ले लिया था। सोमवार को जर्काता जाने वाली 20 सदस्यीय टीम को घोषणा की गई। इस बार एशिया कप का आयोजन 23 मई से 1 जून के बीच होगा जो विश्वकप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है। 
मनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह और पीआर श्रीजेश जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। बीरेंद्र लाकड़ा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। रुपिंदर और लाकड़ा दोनों ने टोक्यों ओलंपिक के बाद एक साथ संन्यास की घोषणा कर दी थी, लेकिन बाद में चयन के लिए खुद को उपलब्ध रखा था।
दो बार के ओलंपियन सरदार सिंह को टीम का कोच बनाया गया है। इस पूर्व कप्तान का कोच के रूप में पहला टूर्नामेंट होगा। एशिया कप में भारत को जापान, पाकिस्तान और मेजबान इंडोनेशिया के साथ पूल ए में रखा गया है जबकि मलयेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश पूल बी में हैं। टीम में 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो सीनियर टीम में पदार्पण करेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स