आयोजन,
19वें एशियन गेम्स अगले आदेश तक स्थगित
चीन में 10 सितम्बर से होना था आयोजन
नई दिल्ली। एशियन गेम्स के 19वें संस्करण को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना महामारी के चलते यह फैसला लिया गया है। एशियन गेम्स स्थगित होने से खिलाड़ियों में निराशा व्याप्त हो गई है।
आने वाले समय में एशियन गेम्स के आयोजन के लिए नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। एशियन गेम्स का 19वां संस्करण चीन के ग्वांगझू में 10 सितम्बर से 25 सितम्बर के बीच आयोजित होना था। इन खेलों के स्थगित होने के बाद खिलाड़ियों के सामने अपने प्रदर्शन को बरकरार रखना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। अनुमान है कि यह आयोजन काफी विलम्बित होगा।