40 करोड़ के साथ शुरू हुई माराडोना के जर्सी की नीलामी
चार मई तक होगी ऑनलाइन नीलामी
न्यूयॉर्क। फुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक अर्जेंटीना के डिएगो माराडोना की हैंड ऑफ गॉड जर्सी की नीलामी की शुरुआत 5.2 मिलियन डॉलर (39,79,24,903 रुपये) के साथ शुरू हुई। नीले रंग वाली 10 नंबर की जर्सी की ऑनलाइन नीलामी 4 मई तक चलेगी।
बुधवार को नीलामी की लाइन खुलने के कुछ घंटे बाद पहला ऑफर 5.2 मिलियन डॉलर दर्ज किया गया। यह नीलामी फुटबॉल जर्सी के लिए एक नया रिकॉर्ड मूल्य स्थापित कर सकता है। अभी तक किसी भी खेल में सर्वाधिक महंगी जर्सी नीलाम होने का रिकॉर्ड 5.6 मिलियन डॉलर (42,66,30,120 रुपये) रहा, जिसे 2019 में न्यूयॉर्क यांकीज में बेब रूथ (बेसबॉल खिलाड़ी) के पहने हुए जर्सी के लिए निर्धारित किया गया था। माराडोना ने 1986 के विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में जर्सी को पहना था। तब उस मैच में अर्जेंटीना ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।
अपने प्रोफेशनल क्लब करियर के दौरान माराडोना ने अर्जेंटिनोस जूनियर, बोका जूनियर्स, बार्सिलोना, सेविला, नेवेल्स ओल्ड बॉय और नेपोली के लिए खेला। माराडोना ने अंतरराष्ट्रीय करियर में अर्जेंटीना के लिए 91 मैच खेले और 34 गोल दागे। उन्होंने चार फीफा विश्व कप टूर्नामेंटों में खेला, जिसमें 1986 का विश्व कप शामिल था। इसमें उन्होंने अर्जेंटीना की कप्तानी की थी और टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी होने का गोल्डन बॉल पुरस्कार जीता था। फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने वेस्ट जर्मनी पर जीत हासिल की थी।