तीन शहरों में होंगे फीफा अंडर-18 महिला वर्ल्ड कप के मैच
तीन शहरों में भुवनेश्वर, गोवा और नवी मुंबई शामिल
24 जून को ज्यूरिख में ड्रॉ का होगा आयोजन
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। फीफा अंडर-18 महिला वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल अक्टूबर में भारत में होना है। फीफा ने बुधवार (13 अप्रैल) को टूर्नामेंट के लिए तीन शहरों का चयन कर लिया है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर, गोवा और नवी मुंबई में मैचों का आयोजन होगा। इसके अलावा फीफा ने यह जानकारी भी दी है कि 24 जून को ज्यूरिख में मैचों ड्रॉ निकाला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन 2020 में होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था।
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए मेजबान भारत के अलावा छह देशों का नाम तय हो गया है। ब्राजील, चिली, चीन, कोलंबिया, जापान और न्यूजीलैंड की टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी। 11 से 30 अक्टूबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी। फीफा, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) ने व्यापक समीक्षा और परामर्श प्रक्रिया के बाद मेजबान शहरों की पुष्टि की है। स्थानीय आयोजन समिति ने कहा, "टूर्नामेंट में शामिल खिलाड़ियों और अन्य प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम, गोवा के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम को तीन स्थानों के रूप में चुना गया है।"
फीफा की मुख्य महिला फुटबॉल अधिकारी सराय बेयरमैन ने कहा, "हाल ही में फीफा के भारत दौरे के बाद यह एक महत्वपूर्ण कदम है और टूर्नामेंट के लिए अंतिम उलटी गिनती की शुरुआत का प्रतीक है।" एलओसी एवं एआईएफएफ अध्यक्ष और फीफा परिषद के सदस्य प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "फीफा की हालिया सफल भारत यात्रा के बाद कोविड-19 की स्थिति से अवगत होने के बाद टूर्नामेंट के लिए नए फैसले लिए गए हैं। गोवा और नवी मुंबई पहले ही अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की मेजबानी कर चुके हैं। भुवनेश्वर नया खेल पावरहाउस बन रहा है।''