कोलकाता और दिल्ली मैच में दिखी मिस्ट्री गर्ल

अम्पायर के बाद कैमरामैन भी हुए ट्रोल
मुम्बई।
आईपीएल 2022 में कोलकाता और दिल्ली के मैच में एक और मिस्ट्री गर्ल मैदान में दिखी। यह मिस्ट्री गर्ल मैच में दिल्ली की टीम को सपोर्ट करने पहुंची थी। दिल्ली ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। पहली पारी में दिल्ली की टीम ने 215 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता की टीम 171 रन ही बना पाई और यह मैच 44 रन से जीत गई। 
इस टूर्नामेंट में यह दिल्ली की दूसरी जीत थी। वहीं कोलकाता को दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। मैच के दौरान कैमरामैन ने कई बार मिस्ट्री गर्ल पर फोकस किया और उसके हाव-भाव कैमरे में दिखाते रहे। इस बीच जब ऋषभ पंत से आंद्रे रसेल का कैच छूटा तब भी कैमरामैन ने दिल्ली की फैन की निराशा दिखाई। दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 216 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 215 रन बनाए। यह इस सीजन में पहली या दूसरी, दोनों पारियों को मिलाकर सबसे बड़ा टोटल है। इससे पहले इसी सीजन में चेन्नई ने लखनऊ के खिलाफ 210 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ ने 211 रन बनाकर मैच जीत लिया था।
दिल्ली की ओर से डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली वहीं, आखिर में 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने आखिरी 20 गेंदों पर नाबाद 49 रन जोड़े। अक्षर 14 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन और शार्दुल 11 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली ने आखिरी पांच ओवर में दो विकेट गंवाकर 54 रन बनाए। आखिरी दो ओवर में दिल्ली ने 39 रन बनाए। उमेश यादव के 19वें ओवर में 23 रन और पैट कमिंस के 20वें ओवर में दिल्ली ने 16 रन बनाए। कोलकाता के गेंदबाजों ने इस सीजन डेथ ओवर्स यानी 16 से 20 ओवरों में 13.54 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं। 

रिलेटेड पोस्ट्स