पीवी सिंधू और प्रणय सेमीफाइनल में पहुंचे

महिला युगल में पोनप्पा-सिक्की की जोड़ी हारी
बासेल।
स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधू और एचएस प्रणय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों ने सीधे गेम में जीत दर्ज की। दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने कनाडा की पांचवीं वरीयता प्राप्त मिशेले लि को 36 मिनट में 21-10, 21-19 से हराया। वहीं प्रणय ने राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता पारूपल्ली कश्यप को 21-16, 21-16 से मात दी।
पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधू का सामना अब थाईलैंड की सुपानिदा केतेथोंग से होगा। वहीं प्रणय का सामना इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका जिंटिंग से होगा जिन्होंने भारत के समीर वर्मा को 21-17, 21-14 से मात दी। सिंधू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला गेम 21-10 से अपने नाम किया। एक समय स्कोर 3-3 से बराबर होने पर उन्होंने दो बार लगातार सात अंक हासिल किए। वह पहले गेम में 10-3 से आगे थी और फिर 17-4 से बढ़त बनाई और अंत में एक आसान जीत दर्ज की। हालांकि दूसरे सेट में कनाडी की खिलाड़ी ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं हासिल कर पाईं। दूसरे गेम में पहले सिंधू पीछे चल रही थी। उन्होंने वापसी करते हुए 21-19 से जीत दर्ज की। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को मलेशिया की विवियन हू और चियू सियेन किम ने हरा दिया।

रिलेटेड पोस्ट्स