भारतीय पुरुष टीम को स्पेन ने 5-3 से हराया

खेलपथ संवाद
भुवनेश्वर।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग के दो मैचों वाले मुकाबले के दूसरे मैच में रविवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में स्पेन से 3-5 से हार गई। दुनिया की चौथी रैंकिंग की टीम भारत ने शनिवार को पहले चरण के मैच के आखिरी मिनट में गोल कर स्पेन को 5-4 से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की थी, लेकिन रविवार को दुनिया की नौवें नंबर की टीम स्पेन ने अपने पेनल्टी कार्नर के सटीक इस्तेमाल से मेजबान टीम को पूरी तरह से पछाड़ दिया। 
टीम को इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में फ्रांस ने 2-5 से हराया था। भारत तालिका में छह मैचों में 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है वहीं, भारतीय महिला हॉकी टीम ने अंत में एक गोल गंवा दिया जिससे उसे रविवार को यहां स्पेन के खिलाफ 3-4 से पराजय का सामना करना पड़ा जो एफआईएच प्रो लीग में उसकी पहली हार है। दुनिया की नौवें नंबर की भारतीय टीम ने इससे पहले शनिवार को दो मुकाबलों के पहले मैच में स्पेन को हराया था जो विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज है।

रिलेटेड पोस्ट्स